बदलेगी चांदनी चौक की तस्वीर, जानें क्या है केजरीवाल सरकार का प्लान
चांदनी चौक के इलाके में ऐतिहासिक और आधुनिक आर्किटेक्चर डिजाइनों के बीच संतुलन बनाते हुए मूल वास्तुकला व तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए इमारतों के संरक्षण और सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
दिल्ली सरकार चांदनी चौक की ऐतिहासिक इमारतों के वास्तुकला को पुनर्जीवित करेगी। टूटी इमारतों की मरम्मत, संकरी गलियों में बिजली तारों को खत्म कर उसके पुराने ऐतिहासिक संस्कृति और समृद्धि को पुनर्बहाल किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को चांदनी चौक के पुनर्विकास योजना के दूसरे चरण के काम को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान चांदनी चौक की ऐतिहासिक इमारतों के पुनर्विकास का कार्य जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया।
एक जैसे होंगे साइनेज और बोर्ड
उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि चांदनी चौक की पुनर्विकास योजना के तहत इमारतों के इतिहास को बरकरार रखते हुए संरक्षण व नया रूप देने का काम किया जाएगा। यहां ऐतिहासिक और आधुनिक आर्किटेक्चर डिजाइनों के बीच संतुलन बनाते हुए मूल वास्तुकला व तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए इमारतों के संरक्षण और सौंदर्यीकरण किया जाएगा। वहीं, मौजूदा दुकानों का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा। साइनेज और बोर्ड एक जैसे होंगे। दुकानों के बाहर आकर्षक लाइटें लगाई जाएंगी, जिससे चांदनी चौक का समृद्ध इतिहास दिखाया जा सके।
चांदनी चौक को बनाएंगे ब्रांड: सिसोदिया
सिसोदिया ने बताया कि वर्ष 2021 में चांदनी चौक के सौंदर्यीकरण का पहला चरण पूरा किया था, जिससे चांदनी चौक को नया स्वरूप मिला था। यहां के व्यापारियों और आने वाले लोगों ने अच्छी प्रतिक्रिया दी थी। सौंदर्यीकरण के पहले चरण में लाल किला से फतेहपुरी मस्जिद के बीच 1.3 किमी के सड़क का सौंदर्यीकरण किया गया था। दूसरे चरण में चांदनी चौक को और अधिक खूबसूरत बनाने के लिए ऐतिहासिक इमारतों और दुकानों की वास्तुकला को पुनर्जीवित करने पर फोकस रहेगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हम चांदनी चौक को एक ब्रांड के रूप में विकसित करेंगे। यहां आने वाले खरीददारों को अनूठा अनुभव मिलेगा। साथ ही बड़ी संख्या में यहां लोग आकर्षित होंगे, जिससे यहां व्यापार भी बढ़ेगा।
दूसरे चरण में ये काम होंगे
● इमारतों का मूल स्वरूप बरकरार रखने के लिए मरम्मत कार्य।
● सभी इमारतों और दुकानों को एक समान रूप दिया जाएगा।
● दुकानों के लिए आकर्षक कलर और साइनेज स्कीम बनेगी।
● ऐतिहासिक इमारतों की संरचना को रेट्रोफिटिंग कर मजबूत किया जाएगा।
● इमारतों और दुकानों के लिए आकर्षक लाइटें लगाई जाएंगी।
शाहजहानाबाद की सड़कों को भी नया रूप मिलेगा
दिल्ली सरकार ने चांदनीचौक के फतेहपुरी मस्जिद से लाल किला के बीच 1.3 किलोमीटर की सड़कों की तरह शाहजहानाबाद की सड़कों को भी नया रूप देने की योजना बनाई है, ताकि पर्यटकों को खरीदारी का बेहतर अनुभव और सांस्कृतिक विरासत को समझने का बेहतर अवसर मिल सके। यहां भी सड़कों पर रेड सेंड स्टोन से काम किया गया और चांदनी चौक देखने आने वाले पर्यटकों की सुविधा के मद्देनजर सड़क पर जगह-जगह बैठने के बोलर्ड्स और सैंड स्टोन की सीटें लगाई गईं।