आरुषि मर्डर: इस केस पर बनी फिल्म ‘तलवार’ की टीम ने कहा- सच्चाई की जीत हुई
आरुषि तलवार हत्याकांड पर बनी फिल्म ‘तलवार’ के फिल्मकारों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया। 2015 की इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया, जबकि विशाल भारद्वाज इसके...
आरुषि तलवार हत्याकांड पर बनी फिल्म ‘तलवार’ के फिल्मकारों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया। 2015 की इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया, जबकि विशाल भारद्वाज इसके लेखक-निर्माता थे।
विशाल भारद्वाज ने टि्वटर पर लिखा, न्याय में देरी का मतलब न्याय से इनकार नहीं है। बरी किए जाने की खबर सुनकर खुश हूं और काफी राहत महसूस कर रहा हूं। वहीं, मेघना ने फैसले को न्याय की जीत बताया। उन्होंने कहा, मैं केवल कल्पना कर सकती हूं कि अभिभावक किस यंत्रणा गुजरे होंगे। मैंने वह फिल्म कहानी का एक विशेष पक्ष बताने के लिए नहीं की थी। हमारा इरादा पूरे समय यह रहा कि मामले के सभी पक्ष सबके सामने आएं। इस फैसले पर दीया मिर्जा, शेखर कपूर ने भी प्रतिक्रिया दी।
बरी! राजेश और नुपुर तलवार आरुषि हत्याकांड में दोषी नहीं हैं। अंतत: न्याय की जीत हुई और बुरे स्वप्न का खात्मा।'
- कबीर बेदी, 'तलवार' के अभिनेता
फैसला आश्चर्य पैदा करने वाला नहीं है। तलवार के लिए खुश, लेकिन सवाल अभी बाकी है।
- विक्रम भट्ट, फिल्मकार
इससे बुरा क्या हो सकता है कि माता-पिता को अपनी ही बेटी की हत्या का आरोपी बनाया जाता है। खुशी है कि तलवार दंपति बरी हुए। लेकिन अब भी सवाल है कि आरुषि को किसने मारा?
शेखर कपूर, फिल्म निर्देशक