Hindi Newsएनसीआर न्यूज़swati maliwal want to meet minor rape victim protest overnight in hospital notice

अफसर रेपकांड की पीड़िता से मिलने पर अड़ीं स्वाति मालिवाल, अस्पताल में रातभर धरना

नाबालिग लड़की से दिल्ली महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी ने महीनों तक रेप किया। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पीड़िता से मिलने के लिए अस्पताल पहुंची लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया।

Sneha Baluni प्रमुख संवाददाता, नई दिल्लीTue, 22 Aug 2023 08:06 AM
share Share
Follow Us on
अफसर रेपकांड की पीड़िता से मिलने पर अड़ीं स्वाति मालिवाल, अस्पताल में रातभर धरना

नाबालिग लड़की से दिल्ली महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक निदेशक के अधिकारी ने महीनों तक रेप किया। पुलिस ने आरोपी अधिकारी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सोमवार को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पीड़िता से मिलने के लिए अस्पताल पहुंची थी, लेकिन अस्पताल अधिकारियों ने उन्हें मिलने की इजाजत नहीं दी। इसके बाद वह धरने पर बैठ गई। अस्पताल के निदेशक आयोग उनसे मिलने आए और उन्हें बताया कि दिल्ली पुलिस के उपायुक्त और सहायक आयुक्त अस्पताल के अंदर हैं। उन्होंने मिलने की अनुमति नहीं देने को कहा है। मालीवाल रातभर अस्पताल के बाहर धरने पर बैठी रहीं और जमीन पर बिस्तर लगाकर सो गईं।

सरकार पुलिस को नोटिस

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस और राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है। यह मामला तब सामने आया जब नाबालिग को एंजायटी अटैक के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह गंभीर मानसिक आघात से गुजर रही है और फिलहाल अस्पताल में भर्ती है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से मामले में रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने दिल्ली सरकार से अधिकारी के खिलाफ की गई कार्रवाई का ब्यौरा भी मांगा। आयोग ने अधिकारी के खिलाफ पूर्व में की गई किसी भी शिकायत का विवरण और उस पर की गई कार्रवाई का ब्योरा मांगा है। दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार से 23 अगस्त शाम 5 बजे तक आयोग को रिपोर्ट देने को कहा गया है।

पीड़िता की हालत सुधरी 

सेंट स्टीफंस अस्पताल में भर्ती पीड़िता की हालत में सुधार है। मनोचिकित्सक की अनुमति पर ही सोमवार को मजिस्ट्रेट के सामने बयान लिए गए। अभी भी स्थिति में सुधार होना बाकी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के मानसिक स्वास्थ्य पर लगातार डॉक्टरों की टीम नजर रखे हुए है।

बदनाम करने वालों पर कार्रवाई करेंगे मालीवाल

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष और कुछ नेताओं द्वारा फैलाए जा रहे झूठ पर भी कड़ी आपत्ति जताई, जिसमें कहा गया है कि आरोपी डीसीडब्ल्यू का कर्मचारी है। डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष ने बयान को फर्जी प्रचार करार दिया और कहा कि ऐसी फर्जी खबरें फैलाने और आयोग को बदनाम करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्वाति मालीवाल ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत एक अधिकारी एक नाबालिग के साथ बलात्कार कर रहा था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें