Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Supreme Court will hear Satyendar Jain bail plea in money laundering case

अस्पताल में इलाज करा रहे सत्येंद्र जैन को मिलेगी राहत? SC में अहम सुनवाई

Satyendar Jain : प्रवर्तन निदेशालय का दावा है कि आप नेता सत्येंद्र जैन बार-बार ट्रायल कोर्ट में चल रही सुनवाई पर यह कहकर स्थगन की मांग कर रहे थे कि उनकी जमानत याचिका शीर्ष अदालत में पेंडिंग है।

Nishant Nandan पीटीआई, नई दिल्लीSun, 8 Oct 2023 04:12 PM
share Share
Follow Us on

आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) के नेता और अरविंद केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) की जमानत याचिका पर सोमवार को अहम सुनवाई होनी है। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर यह सुनवाई होगीय़ जस्टिस ए एस बोपन्ना और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की बेंच सत्येंद्र जैन और सह-आरोपी अंकुश जैन की याचिका पर सुनवाई करेगी। इससे पहले 25 सितंबर को शीर्ष अदालत ने सत्येंद्र की अंतरिम जमानत को 9 अक्टूबर तक बढ़ाया था। 

प्रवर्तन निदेशालय का दावा है कि आप नेता बार-बार ट्रायल कोर्ट में चल रही सुनवाई पर यह कहकर स्थगन की मांग कर रहे थे कि उनकी जमानत याचिका शीर्ष अदालत में पेंडिंग है। जांच एजेंसी का दावा है कि सत्येंद्र जैन ट्रायल कोर्ट से अब तक 16 बार तारीख ले चुके हैं। 

सुप्रीम कोर्ट ने 26 मई को सत्येंद्र जैन को अंतरिम जमानत दी थी। अदालत ने पूर्व मंत्री को स्पाइनल सर्जरी कराने के लिए 6 हफ्तों की जमानत दी थी। इसी के साथ अदालत ने कहा था कि एक नागरिक को आजादी है कि वो अपने मन मुताबिक किसी निजी अस्पताल में अपने खर्चे पर अपना इलाज करा सके। 12 सितंबर को सत्येंद्र जैन को मिली अंतरिम राहत की अवधि को बढ़ाकर 25 सितंबर किया गया था। 

ईडी ने पिछले साल 30 मई को सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया था। सत्येंद्र जैन को उनसे जुड़ी चार कंपनियों में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपी बनाया गया था। साल 2017 में सत्येंद्र जैन के खिलाफ सीबीआी ने भ्रष्टाचार निरोधी धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की थी और फिर ईडी ने इसी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया था।

सत्येंद्र जैन को जब सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम राहत दी थी तब उसी वक्त यह भी कहा था कि सत्येंद्र जैन को मीडिया से बातचीत करने की इजाजत नहीं होगी। सत्येंद्र जैन के वकील ने अदालत के समक्ष गुहार लगाई थी कि पूर्व मंत्री की तबीयत ठीक नहीं है और उन्हें इलाज की जरुरत है। इसके बाद से सत्येंद्र जैन अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें