Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Society-sector and village seals where coronavirus infected people found in Noida 10 patients were found in one day

नोएडा में कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों की सोसाइटी-सेक्टर और गांव सील, कल एक ही दिन में मिले थे 10 मरीज

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस से संक्रमित 10 मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने उन जगहों को सील कर दिया है, जहां पर ये लोग रहते थे। जिला प्रशासन उन कॉलोनियों को सेनेटाइज भी कर रहा है। जानकारी के...

Praveen Sharma नोएडा | वरिष्ठ संवाददाता, Thu, 2 April 2020 02:10 PM
share Share

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस से संक्रमित 10 मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने उन जगहों को सील कर दिया है, जहां पर ये लोग रहते थे। जिला प्रशासन उन कॉलोनियों को सेनेटाइज भी कर रहा है।

जानकारी के अनुसार, कोरोना वायरस से बुधवार को 10 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। बुधवार को जिले में एक दिन में सबसे अधिक लोग संक्रमित मामले मिले। इससे पहले एक दिन में नौ मरीजों की पुष्टि की जा चुकी है। नए मरीजों में से आठ सेक्टर-135 स्थित कंपनी के लोगों से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से संक्रमित हुए। कोविड-19 से बीमार हुए 32 लोगों का जुड़ाव इस कंपनी से है। जिले में अब मरीजों की सख्या 48 पहुंच गई है। दो मरीजों में संक्रमण का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। मरीजों में ग्यारह वर्षीय बच्ची समेत छह महिलाएं व चार पुरुष शामिल हैं।

बुधवार को जिले में एक दिन में सबसे अधिक लोग संक्रमित मामले मिले। इससे पहले एक दिन में नौ मरीजों की पुष्टि की जा चुकी है। सीएमओ के अनुसार बुधवार को 34 जांच रिपोर्ट आईं जिसमें 24 नेगेटिव थी। मरीजों में सेक्टर-37 निवासी महिला व व्यक्ति, ग्रेटर नोएडा निवासी महिला व युवती, गौर सिटी निवासी वृद्ध महिला व 11 वर्षीय बच्ची, चौड़ा गांव निवासी युवक, सेक्टर-94 निवासी युवक में संक्रमण का कारण सेक्टर-135 स्थित सीजफायर कंपनी है। सेक्टर-28 निवासी वृद्ध और पतवाड़ी निवासी महिला में संक्रमण का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। घोड़ी बछेड़ा के युवक में भी संक्रमण के कारणों की जानकारी स्पष्ट नहीं है।

जिले में 70 नए संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए गए

बुधवार को विभागीय कर्मचारियों ने 70 नए कोरोना संदिग्धों के सैंपल लिए, वहीं जांच केंद्रों से 34 रिपोर्ट आई। जिले में 317 कोरोना पीड़ित, संदिग्ध भर्ती और निगरानी में हैं। इनमें जीबीयू स्थित अंबेडकर हॉस्टल में 97, चाइल्ड पीजीआई में 22, सेक्टर-39 में 183 व जिम्स में 18 मरीज भर्ती हैं। ग्रेटर नोएडा स्थित कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान से पांच लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।

डीएम ने सीएमओ कार्यालय का दौरा किया

स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर व कर्मचारियों में सक्रियता बढ़ाने के लिए बुधवार को डीएम सुहास एल वाई ने सेक्टर-39 स्थित सीएमओ कार्यालय का दौरा किया। कोरोना मरीजों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा की और समय पर मरीजों की लिस्ट जारी करने के आदेश दिए।

सैनेटाइजेशन का काम शुरू

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस से संक्रमित 10 मरीज मिले थे। जिनमें सेक्टर 94 स्थित सुपरटेक सोसायटी में एक, ग्रेटर नोएडा स्थित पालम ओलंपिया गौर सिटी -2 सोसाइटी में 4, नोएडा के सेक्टर 22 स्थित चौड़ा गांव में 2, तथा नोएडा के सेक्टर 37 व सेक्टर 28 में तीन मरीज शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उप-जिलाधिकारी दादरी राजीव राय ने एक अप्रैल से तीन अप्रैल तक तत्काल प्रभाव से इन सोसाइटी, गांवों तथा सेक्टरों को सील कर दिया है। उन्होंने बताया कि वहां पर जिला प्रशासन सैनेटाइजेशन का काम कर रहा है। सूचना अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 48 मरीज मिले हैं। जिनमें इलाज के बाद 6 मरीजों को घर भेज दिया गया है।

सूचना अधिकारी ने बताया कि बुधवार को जो 10 मरीज मिले हैं उनमें से 8 मरीज सीजफायर कंपनी में काम करने वाले लोगों के संपर्क की वजह से बीमार पड़े हैं, जबकि दो अन्य लोग विदेश से यात्रा की वजह से कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग अब तक 696 लोगों के नमूने ले चुका है। इनमें 445 लोगों की रिपोर्ट ठीक और 48 लोगों की रिपोर्ट संक्रमित आई है। बुधवार को विभाग ने 70 नए कोरोना संक्रमितों के नमूने लिए और जांच केंद्र से आई 34 रिपोर्ट में 10 ठीक व 24 संक्रमित मिले हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें