Hindi Newsएनसीआर न्यूज़shraddha murder case aaj tak news channel will not boradcast aftab narco and polygraph test court said

Shraddha Murder Case : आफताब के नार्को टेस्ट रिपोर्ट का ना करें प्रसारण, इस न्यूज चैनल को अदालत का निर्देश

Shraddha Murder Case: आफताब पूनावाला पर अपनी 'लिव-इन पार्टनर' श्रद्धा वालकर की गला घोंटकर हत्या करने और कई टुकड़े कर शव को राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में फेंकने का आरोप है।

Nishant Nandan भाषा, नई दिल्लीMon, 17 April 2023 06:16 PM
share Share

Shraddha Murder Case : एक सत्र अदालत ने सोमवार को टीवी समाचार चैनल 'आज तक' को निर्देश दिया कि वह श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के नार्को विश्लेषण और मनोवैज्ञानिक आकलन की सामग्री का तीन दिन तक प्रसारण न करे। अदालत ने दिल्ली पुलिस को हत्या के मामले में दर्ज प्राथमिकी से संबंधित किसी भी सामग्री का किसी भी रूप में इस्तेमाल करने से टीवी समाचार चैनल को रोकने के लिए अर्जी में अनुरोध के संबंध में उच्च न्यायालय का रुख करने की स्वतंत्रता प्रदान की।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनीषा खुराना कक्कड़ ने 'आजतक' और अन्य मीडिया चैनल को मामले में दर्ज प्राथमिकी से संबंधित सामग्री का प्रसारण नहीं करने का आदेश जारी करने को लेकर दिल्ली पुलिस की एक अर्जी पर सुनवाई की। न्यायाधीश कक्कड़ ने आदेश में कहा कि समाचार चैनल 'आज तक' मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन और 'वॉयस लेयर टेस्ट', 'नार्को एनालिसिस टेस्ट' और डॉ प्रैक्टो ऐप पर रिकॉर्ड की गई बातचीत की सामग्री का अगले तीन दिन यानी 20 अप्रैल तक प्रसारण/प्रकाशन/प्रसार नहीं करेगा।

आफताब पूनावाला पर अपनी 'लिव-इन पार्टनर' श्रद्धा वालकर की गला घोंटकर हत्या करने और कई टुकड़े कर शव को राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में फेंकने का आरोप है। अर्जी का निपटारा करते हुए, न्यायाधीश ने कहा कि दिल्ली पुलिस प्राथमिकी की सामग्री का इस्तेमाल करने से चैनल को रोकने के संबंध में लिए उच्च न्यायालय का रुख करने के लिए स्वतंत्र है।

बता दें कि 29 अप्रैल को इस मामले में अदालत आफताब पर आरोप तय करने को लेकर अपना अहम फैसला सुनाने वाला है। हाल ही में श्रद्धा के पिता ने अपनी बेटी के अंतिम संस्कार के लिए उसके शव के टुकड़े सौंपने का आग्रह अदालत से किया है। श्रद्धा के पिता के आवेदन पर पुलिस अपना जवाब दाखिल करेगी। इतना ही नहीं श्रद्धा वालकर के पिता ने आफताब के घरवालों से भी पूछताछ की मांग की थी उन्होंने कहा था कि आफताब पूनावाला के परिजन कहीं छिप गए हैं और उन्हें सामने लाया जाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें