Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Shift arvind Kejriwal to Dasna Jail demands BJP leader Manoj Tiwari

'केजरीवाल को डासना जेल शिफ्ट किया जाए', तिहाड़ में CM के मिठाई खाने पर बोली BJP

केजरीवाल को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट में ईडी (ED) के इस बड़े दावे के बाद अब बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को तिहाड़ जेल से हटाकर उत्तर प्रदेश के डासना जेल में शिफ्ट करने की मांग उठाई है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 18 April 2024 05:12 PM
share Share

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोर्ट में दावा किया कि वो जानबूझ कर जेल में मीठा खाना खा रहे हैं ताकि उनका स्वास्थ्य बिगड़े और उन्हें जमानत मिल सके। ईडी के इस बड़े दावे के बाद अब बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को तिहाड़ जेल से हटाकर उत्तर प्रदेश के डासना जेल में शिफ्ट करने की मांग उठाई है। दिल्ली के सांसद और भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा, 'शातिर अपराधी की सोच रखने वाले अरविंद केजरीवाल को तत्काल उत्तरप्रदेश के ग़ाज़ियाबाद की डासना जेल शिफ्ट करना चाहिए।'

 मनोज तिवारी ने आगे कहा, 'राजमहल में रहने वालों की जेल में भी ठाठ है क्योंकि दिल्ली की सभी जेल भी तो दिल्ली सरकार के अंडर हैं। आज कोर्ट में साबित हुआ कि केजरीवाल जान बूझकर मीठा खा रहे हैं। जेल में घर से आलू पूरी, आम और मिठाई आ रहा है। घर का खाना खाकर केजरीवाल का वजन बढ़ा है। डायबिटीज़ वो बेल के लिए ड्रामा कर रहे है इसलि उन्हें डासना जेल में शिफ्ट किया जाए।'

इसपर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'जांच एजेंसी ने जो तथ्य कोर्ट के सामने रखे हैं वो काफी चौकाने वाला है। अरविंद केजरीवाल शुगर के मरीज हैं यह सबको मालूम हैं। जेल में उनको घर का खाना दिया जा रहा है। जानबूझ कर उनके खाने में मिठाई और आम की संख्या बढ़ा दी गई है। जमानत पाने के लिए उनके शुगर लेवल को खराब किया जा रहा है जो कि एक साजिश है। 

'नाश्ते में 4 अंडा खा रहे केजरीवाल'

आम आदमी पार्टी द्वारा रामराज्य की सरकार कहने पर भी वीरेंद्र सचदेवा ने हमला बोला है। वीरेंद्र सचदेवा ने हाथ में एक कागज दिखाते हुए दावा किया यह जेल में केजरीवाल को मिल रहे डाइट का चार्ट है। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि 11 तारीख को नवरात्र में वो नाश्ते में चार अंडा खाते हैं। कौन से रामराज्य में अंडा खाया जाता है? अगर जेल के अंदर उनके शुगर लेवल को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है तो यह बहुत बड़ा षड़यंत्र है।

इस साजिश की हो जांच - सचदेवा

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा, 'पिछले कुछ दिनों में अरविन्द केजरीवाल का वज़न 1 किलो बढ़ा है। ज़मानत लेने की छटपटाहट में जिस तरह से केजरीवाल मीठे पदार्थों का सेवन बढ़ा रहे हैं, ये चिंताजनक है। बेल लेने के लिए आप अपना शुगर लेवल ख़राब करेंगे, जानबूझकर मीठा खाएंगे। ये राजनीति के लिए भी और मानवता के लिए भी बहुत निंदनीय हैं। सच सबके सामने है कि शराब घोटाले में चोरी हुई है, भ्रष्टाचार हुआ है। केजरीवाल जानबूझकर जेल में जो षड्यंत्र रच रहे हैं इसकी पूरी जांच होनी चाहिए।'

भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आने का रास्ता ढूंढ रहे हैं। वो जानबूझ कर अपनी पत्नी से वैसा खाना बेजने के लिए कहते हैं जिससे उनका ब्लड शूगर लेवल बढ़े।'

ED ने क्या दावा किया

बता दें कि इससे पहले राउज एवेन्यू कोर्ट को ईडी ने बताया है कि अरविदं केजरीवाल तिहाड़ जेल में आलू-पूड़ी, आम और मिठाई खा रहे हैं। ईडी ने कहा कि वो इस तरह का डाइट इसलिए ले रहे हैं ताकि उनका स्वास्थ्य बिगड़े और वो जमानत हासिल कर सकें। ईडी के इन दावों पर केजरीवाल के वकील ने कहा है कि सीएम चिकित्सकों द्वारा दी गई डाइट ली रहे हैं। कोर्ट ने जेल प्रशासन से केजरीवाल की मेडिकल रिपोर्ट और डाइट चार्ट अदालत में पेश करने के लिए कहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें