Hindi Newsएनसीआर न्यूज़shahbad dairy murder case sakshi post mortem report reveals 70 bones broken of sakshi

साक्षी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई साहिल की दरिंदगी, सिर समेत टूट गई थीं 70 हड्डियां

साक्षी के हत्यारे साहिल की दरिंदगी के सबूत के तौर पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पाया गया है कि साहिल के हमले में साक्षी के सिर समेत 70 हड्डियां टूट गई थीं।

Krishna Bihari Singh वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्लीFri, 2 June 2023 04:31 PM
share Share

साक्षी हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस टीम को गुरुवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गई जिसमें कहा गया है कि साक्षी के शरीर पर चाकू से 16 वार किए गये थे। साहिल की दरिंदगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हमले में साक्षी की 70 हड्डियां टूट गई थीं। यही नहीं साक्षी की आंत भी बाहर आ गई थी। जांच से जुड़े पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है। अधिकारी ने बताया कि साहिल ने नशे की हालत में साक्षी के शरीर के उपर के हिस्से पर ताबड़तोड़ 16 वार किये थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट को जांच में शामिल कर लिया गया है। पुलिस ने साहिल की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है। 

चाकू को फारेंसिक लैब भेजा
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच टीम ने रोहिणी इलाके से चाकू बरामद किया है। चाकू को वैज्ञानिक जांच के लिए फारेंसिक लैब भेजा गया है ताकि खून के अंश निकाल कर साक्षी के माता पिता के डीएनए से मिलाया जा सके। पुलिस ने साहिल की बुआ के घर से उन जूतों को बरामद कर लिया है जिसे साहिल ने हत्या के वक्त पहना था। 

मजबूत आरोप पत्र तैयार कर रही पुलिस 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हत्याकांड में आरोप पत्र तैयार करने के लिए इंस्पेक्टर राजीव रंजन की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया है। टीम तकनीकी एवं मेडिकल पहलूओं के आधार पर एक मजबूत आरोप पत्र तैयार कर रही है ताकि साहिल को कठोर सजा दिलाई जा सके। वारदात की छानबीन में यदि जरूरत पड़ी तो रविवार को फिर से घटना का सीन रिक्रिएशन किया जा सकता है। 

साक्षी ने इंस्टाग्राम चैट का स्क्रीन शाट शेयर किया था
इस मामले में इंस्टाग्राम बातचीत का एक अहम माध्यम बनकर सामने आया है। साक्षी इंस्टाग्राम के जरिए ही प्रवीन और साहिल समेत अन्य लोगों से बात करती थी। पुलिस ने अपनी जांच में पाया है कि प्रवीन ने कुछ दिनों पहले साक्षी को मैसेज किया था। इसका स्क्रीन शाट साक्षी ने साहिल को भेज दिया था। माना जा रहा है कि साहिल इससे भड़क गया था और उसने साक्षी की हत्या की साजिश बुननी शुरू कर दी थी। पुलिस ने इस केस में कुल आठ फोन कब्जे में लिए हैं। इन सभी को फारेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

बदमाशों के गिरोह से जुड़ा है साहिल
साक्षी की हत्या के आरोपी साहिल का इलाके के बदमाशों के एक गिरोह कृष्णा ग्रुप से संबंध होने की बात सामने आई है। इस इलाके में बदमाशों के दो समूह जयकुमार ग्रुप और कृष्णा ग्रुप सक्रिय हैं। कृष्णा ग्रुप के पांच भाई थाने के घोषित बदमाश हैं। पिछले साल एक युवक की हत्या के आरोप में जेल में हैं। वहीं जयकुमार गिरोह के बारे में बताया जाता है कि यह शराब एवं स्मैक की तस्करी में लिप्त है। दोनों गिरोहों के बीच दुश्मनी चलती है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें