'मेरी बीवी को वापस भेजो, वरना तुम्हारे बेटे को मार दूंगा'; जीजा ने साले को किडनैप कर ससुर को दी धमकी
राजधानी दिल्ली में एक बेहद हैरान और परेशान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने मायके में रह रही अपनी पत्नी को वापस बुलाने के लिए 11 वर्षीय छोटे साले को किडनैप कर लिया।
राजधानी दिल्ली में एक बेहद हैरान और परेशान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने मायके में रह रही अपनी पत्नी को वापस बुलाने के लिए 11 वर्षीय छोटे साले को किडनैप कर लिया। आरोपी ने ससुर को कॉल कर बच्चे की हत्या करने की धमकी भी दी। हालांकि, पुलिस ने किडनैप किए गए बच्चे को महज 36 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया। इसके साथ ही आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस टीम ने बच्चे की तलाश में दिल्ली के विजय घाट, दरियागंज, खजूरी, गांधीनगर, सीलमपुर, कोटला मुबारकपुर सहित कई ठिकानों पर लगातार छापेमारी की थी। आरोपी किडनैप किए गए बच्चे का सगा जीजा है। वह बार-बार अपने ससुराल वालों को धमकी दे रहा था कि यदि उसकी पत्नी उसके पास वापस नहीं आई तो वह किडनैप किए गए बच्चे की हत्या कर देगा।
डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी समीर उर्फ मुनेश को महाराष्ट्र के अहमद नगर में छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया। समीर दिल्ली के खजूरी खास का रहने वाला है। एसएचओ नवीन कुमार की टीम टेक्निकल सर्विलांस की मदद से लगातार उसकी लोकेशन को ट्रैक करती रही और उसके पीछे लगी रही। इसका परिणाम यह हुआ कि पुलिस 36 घंटे के अंदर बच्चे को दिल्ली से बरामद करने में कामयाब हो गई।
बच्चों की मां तबस्सुम खातून ने 23 फरवरी को अपने बच्चे के किडनैप किए जाने की शिकायत पुलिस को दी थी। उसने बताया था कि उनका बेटा पापा के लिए दुकान पर पानी लेकर गया था, लेकिन वह वापस नहीं आया। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की। पुलिस ने बच्चों के पिता कसर अली से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसी के दामाद समीर का कॉल आया है और उसने कहा कि उसका साला उसके पास है। यदि उसकी पत्नी उसके साथ रहना शुरू नहीं करेगी, तो वह बच्चे की हत्या कर देगा। समीर की शादी कसर अली की बेटी से 4 साल पहले हुई थी। उसकी डेढ़ साल का एक बेटी भी है।
बार-बार बदल रहा था लोकेशन
आरोपी लगातार अलग-अलग लोकेशन से अलग-अलग नंबर से ससुर को कॉल कर रहा था। पुलिस टीम टेक्निकल सर्विलांस से लगातार उसके पीछे लगी हुई थी। बच्चे को दिल्ली के INA मार्केट के पास से 25 फरवरी को बरामद कर लिया गया था। हालांकि, आरोपी उस समय से लगातार भाग रहा था, पुलिस ने इसे महाराष्ट्र के अहमदनगर में छापा मारकर 1 मार्च को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इसे दिल्ली वापस लेकर आ रही है।