Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Security beefed up at Ghazipur Singhu and tikri border in Delhi for farmers Delhi Chalo march call

गाजीपुर-सिंघू और टिकरी सीमा पर पुलिस तैयार, दिल्ली में घुसने के लिए किसान बेकरार; रेल-बस और मेट्रो सब पर नजर

Kisan Andolan : गाजीपुर बॉर्डर के पास सड़क पर पुलिस की बैरिकेडिंग नजर आई और सीमेंट के बैरिकेड भी नजर आए। कटीले तार भी नजर आए हैं औऱ पुलिस दिल्ली में किसानों को घुसने से रोकने के लिए तैयार नजर आई। 

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 5 March 2024 06:21 PM
share Share

Kisan Andolan : किसानों ने 6 मार्च को 'दिल्ली चलो' मार्च का ऐलान किया है। इसे देखते हुए दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था फिर बढ़ा दी गई है। गाजीपुर बॉर्डर पर भारी सुरक्षा इंतजाम नजर आया है। यहां सड़क पर पुलिस की बैरिकेडिंग नजर आई और सीमेंट के बैरिकेड भी नजर आए। कटीले तार भी नजर आए हैं औऱ पुलिस दिल्ली में इस मार्च के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो इसे रोकने के लिए हर तरह से तैयार नजर आई। 

इससे पहले भारतीय किसान यूनियन (शहीद भगत सिंह) प्रवक्ता तजवीर सिंह ने शंभु बॉर्डर पर इससे पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, '6 मार्च को किसान शांति पूर्वक दिल्ली के जंतर-मंतर की तरफ कूच करेंगे। हमें जानकारी मिली है कि मध्य प्रदेश औऱ बिहार से किसानों ने अपनी यात्रा शुरू भी कर दी है। हमारा प्रदर्शन MSP की गारंटी को लेकर हैं। हम सभी तरह के संगठनों से अपील करते हैं कि वो हमें सपोर्ट करें और जंतर-मंतर पर हमें ज्वायन करें।' किसानों का यह मार्च 13 फरवरी को शुरू हुआ था लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें किसी तरह दिल्ली में घुसने से रोक दिया था। जिसके बाद किसान हरियाणा और पंजाब की सीमा पर डटे हुए थे।

कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की टीकरी, सिंघू और गाजीपुर सीमाओं पर कड़ी निगरानी करने का निर्देश जारी किया है। इसके अलावा रेलवे, मेट्रो स्टेशनों और बस अड्डों पर भी पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले संगठनों किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) ने तीन मार्च को देश भर के किसानों से 6 मार्च को दिल्ली पहुंचने की अपील की थी। 

'दिल्ली चलो' मार्च के लिए पुलिस ने कस ली है कमर...

MSP पर गारंटी की मांग कर रहे किसान पंजाब-हरियाणा के शंभू-खनौरी सीमा पर मौजूद हैं और 6 मार्च को दिल्ली कूच करेंगे। किसानों ने 10 मार्च को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक देशभर में ट्रेन रोकने का भी ऐलान किया है। दिल्ली पुलिस ने इसे देखते हुए किसानों को एक बार फिर दिल्ली की सीमाओं के पास ही रोकने के लिए खास इंतजाम किए हैं। पुलिस की तरफ से कहा गया है कि सिंघू और टीकरी सीमा पर यात्रियों के लिए बाधाएं अस्थायी तौर पर हटा दी गई हैं। हालांकि, पुलिस औऱ अर्धसैनिक बलों की तैनाती अभी भी वहां है। 

पुलिस ने साफ किया है रेलवे और मेट्रो स्टेशन औऱ बस अड्डों पर भी अर्धसैनिक बलों की तैनाती पहले से ही की जा चुकी है। पुलिस ने साफ किया है कि किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत नहीं होगी। पुलिस ने साफ किया है कि किसानों के इस दिल्ली चलो मार्च को देखते हुए कड़ी चेकिंग की जाएगी और कहीं-कहीं यातायात धीमा हो सकता है। 

यह है किसानों की प्रमुख मांग

- एमएस स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों को लागू किया जाए
- गन्ने की बेहतर कीमत दी जाए
- 60 साल से अधिक उम्र के किसानों को प्रतिमाह 10,000 रुपये पेंशन
- लखीमपुर खीरी हिंसा पीड़ितों के लिए न्याय की मांग
- पिछले प्रदर्शन के दौरान शहीद हुए किसानों के स्मारक के लिए दिल्ली में जमीन
- सभी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP)की कानूनी गारंटी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख