Hindi Newsएनसीआर न्यूज़saurabh bhardwaj says delhi reports first case of jn1 variant of croanavirus

दिल्ली में मिला कोरोना के जेएन.1 वैरिएंट का पहला मरीज, 9 नए मामले, एक व्यक्ति की मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के जेएन.1 वेरिएंट का पहला मरीज पाया गया है। यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दी। उन्होंने क्या बातें कही जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट...

Krishna Bihari Singh लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 27 Dec 2023 08:14 PM
share Share

कोरोना के जेएन.1 वेरिएंट ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दस्तक दे दी है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली में ओमीक्रॉन के सब-वेरिएंट जेएन.1 का पहला मामला सामने आया है। जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए 3 नमूनों में से एक में कोरोना का जेएन.1 जबकि दो में ओमीक्रॉन वैरिएंट पाए गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में बुधवार को कोरोना के नौ नए मामले सामने आए। इन नए केस के साथ दिल्ली में कोविड के एक्टिव पेशेंट की संख्या बढ़कर 35 से अधिक हो गई है। एक 28 वर्षीय संक्रमित की मृत्यु भी हो गई, जो अन्य बीमारियों से पीड़ित था

सावधानी बरतने की सलाह
अधिकारियों ने बताया कि मृतक दिल्ली का नहीं था। उसे हाल ही में एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया था। उसे कई अन्य गंभीर बीमारियां थीं। उसमें कोविड का पता लगाना आकस्मिक था। व्यक्ति का नमूना जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया है। इसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने लोगों से पैनिक नहीं होने की अपील की है। उन्होंने कहा- लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। लोगों को फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए सावधानियां बरतनी चाहिए।  

35 से ज्यादा मामले
इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 35 से ज्यादा हो गई है। हालांकि राहत की बात यह कि दिल्ली के अस्पतालों में अभी केवल कोरोना के पांच संक्रमित ही भर्ती हैं। बाकी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है। गौर करने वाली बात यह कि दिल्ली में हर दिन कोरोना संक्रमण के औसतन 3 से 4 मामले सामने आ रहे हैं। एक दिन पहले ही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि दिल्ली में कोविड संक्रमण की दर एक प्रतिशत से कम है। 

ये लक्षण
- बुखार आना, शरीर में दर्द होना
- ऊपरी स्वश्न तंत्र में संक्रमण
- गले में खरांस और खांसी आना

दिल्ली एम्स ने उठाए कदम
वहीं देशभर में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 529 नए मामले मिले हैं। इसके साथ ही देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4,093 हो गई है। बीते 24 घंटे के दौरान तीन संक्रमितों की मौत भी हुई है। गौरतलब है कि 5 दिसंबर तक देश में कोरोना के मामले दोहरे अंकों में आ गए थे लेकिन JN1 वैरिएंट के उभरने और सर्दी के सीजन के बीच संक्रमितों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है। इस बीच देशभर में बढ़ते मामलों को देखते हुए एम्स दिल्ली ने भी एहतियात के तौर पर हर वार्ड में दो बेड गंभीर कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित कर दिए हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें