Sakshi Murder Case: 650 पन्नों की चार्जशीट में साहिल के गुनाहों का ब्योरा, साक्षी को चाकू घोंप मारने का है आरोप
Sakshi Murder Case:शाहबाद डेयरी इलाके में 16 साल की नाबालिग साक्षी की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या की गई थी। इस हत्याकांड का एक वीभत्स वीडियो भी सामने आया था। हत्या का आरोप साहिल नाम के लड़के पर लगा है।
Sakshi Murder Case : शाहबाद डेयरी इलाके में नाबालिग लड़की साक्षी की हत्या के आरोपी साहिल के खिलाफ पुलिस ने फाइनल चार्जशीट दाखिल कर दी है। दिल्ली पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई है कि साहिल के खिलाफ 640 पन्नों की एक चार्जशीट दाखिल की गई है। 16 साल की नाबालिग साक्षी की हत्या के आऱोपी के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल होने के बाद अब आगे की कार्रवाई इस चार्जशीट में लगाई गई धाराओं के तहत होगी। इस मामले में लड़की के पिता की शिकायत पर 29 मई को शाहबाद डेयरी पुलिस थाने में धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया था। जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया था उससे आरोपी की पहचान साहिल के तौर पर हुई थी। सर्फराज का बेटा साहिल बरवाला के डी-72 गली नंबर-4 का रहने वाला है। 23 साल के साहिल को 29 मई को गिरफ्तार किया गया था। इस हत्याकांड के बाद साहिल को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से पकड़ा गया था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर साहिल को पकड़ा था। बाद में उसे दिल्ली लाया गया था।
इस मामले की विस्तृत जांच-पड़ताल के बाद कई बातों का खुलासा हुआ। पता चला था कि साहिल और लड़की एक-दूसरे को पहले से जानते थे। लेकिन दोनों के बीच लड़ाई हुई थी। 27 मई को आरोपी और लड़की के बीच शाम के वक्त झगड़ा हुआ था और फिर आरोपी ने बदला लेने का फैसला किया ता। आखिरकार उसने चाकू गोद-गोदकर लड़की को मार डाला। उसने लड़की के सिर पर पत्थर से भी हमला किया था। इस हत्याकांड को 28 मई की शाम को अंजाम दिया गया था। लड़की को उस दिन अपनी एक दोस्त के बच्चे के जन्मदिन की पार्टी में जाना था। लेकिन आरोपी ने लड़की को बेरहमी से मार डाला।
आगे की जांच में पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू के अलावा हत्या के वक्त साहिल द्वारा पहने गए कपड़े और जूते बरामद कर लिये। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज, बायोलॉजिकल सबूत और अन्य कई तरह के सबूत भी जुटाए गए। इस मामले में पुलिस आर्म्स एक्ट और एससी/एसटी एक्ट समेत अन्य कुछ धाराएं लगाई हैं। अब दिल्ली पुलिस ने फाइनल चार्जशीट अदालत के समक्ष दायर किया है।