Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Rs 1 54 cr collected as fine in 2 days Delhi govt intensify enforcing Covid-appropriate behaviour

दिल्ली में कोरोना केस बढ़ते ही बढ़ी सख्ती, कोविड नियमों के उल्लंघन के लिए 2 दिन में 1.54 करोड़ रुपये जुर्माना

कोरोना वायरस संक्रमण और ओमिक्रॉन के डर के बीच दिल्ली सरकार सख्ती बढ़ाते हुए एक बार फिर ऐक्शन में आ गई है। सरकार द्वारा मास्क नहीं लगाने, सोशल डिस्टेंसिंंग का पालन नहीं करने और भीड़ जमा...

Praveen Sharma नई दिल्ली। एजेंसियां , Sat, 25 Dec 2021 12:09 PM
share Share

कोरोना वायरस संक्रमण और ओमिक्रॉन के डर के बीच दिल्ली सरकार सख्ती बढ़ाते हुए एक बार फिर ऐक्शन में आ गई है। सरकार द्वारा मास्क नहीं लगाने, सोशल डिस्टेंसिंंग का पालन नहीं करने और भीड़ जमा करने जैसे कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन के 7778 मामलों में पिछले 2 दिनों में 1.5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया और 163 एफआईआर दर्ज की गईं। दिल्ली सरकार ने बताया कि पूर्वी दिल्ली में 1,245 और उत्तरी दिल्ली में 1446 उल्लंघन के मामले सामने आए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पिछले दो दिनों में कोविड प्रोटोकॉल के पालन और अन्य नियमों को लागू करने में इजाफा किया है और राजस्व विभाग की टीमों ने 7,700 से अधिक उल्लंघनकर्ताओं से 1.54 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है। इसके साथ ही राजस्व विभाग की प्रवर्तन टीमों ने बड़ी सभाओं और रेस्तरां, होटल, बाजारों और ऐसे अन्य स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उड़न दस्ते का गठन किया है।

दिल्ली के दक्षिण जिले के अधिकारियों ने गुरुवार रात महरौली के एक जाने-माने रेस्टोरेंट को सील कर दिया, जहां आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में करीब 600 लोग मौजूद थे।

— ANI (@ANI) December 25, 2021

अधिकारियों ने कहा कि उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पुलिस कमिश्नर और संभागीय आयुक्त (राजस्व) को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के नवीनतम दिशानिर्देशों के अनुरूप कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। दिल्ली के बाजारों में भीड़भाड़ की खबरों के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों और क्षेत्र के अधिकारियों को डीडीएमए के आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

राजस्व विभाग की टीमों ने 11 जिलों में 22-23 दिसंबर को 7,552 लोगों को बिना मास्क घूमते पकड़ा। कोविड नियमों की अनदेखी के सबसे ज्यादा 1,243 मामले  पूर्वी दिल्ली, 1,376 मामले उत्तरी दिल्ली और 1,005 मामले दक्षिण-पश्चिम दिल्ली से सामने आए। वहीं, दो दिनों में कुल 164 लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के उल्लंघन में पकड़ा गया। पश्चिमी जिले में अधिकतम 109 उल्लंघन के मामले मिले, जिसके बाद उत्तरी दिल्ली का स्थान है।

नई दिल्ली जिले के अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के उल्लंघन के लिए 163 एफआईआर दर्ज कीं है। 22-23 दिसंबर को वसूले गए कुल 1.54 करोड़ रुपये के जुर्माने में से उत्तरी जिले से 28.92 लाख रुपये, पूर्वी जिले से 24.90 लाख रुपये, दक्षिण पश्चिम से 20.10 लाख रुपये और पश्चिम जिले से 16.60 लाख रुपये वसूले गए।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल और अन्य दिशानिर्देशों के उल्लंघन के लिए जारी किए गए चालान और लोगों पर मुकदमा चलाने की संख्या बढ़ रही है। पकड़े गए दैनिक उल्लंघन पिछले सप्ताह के लगभग 3,000 से बढ़कर अब 3,500-4,000 हो गए हैं। जिलों के अधिकारियों ने कहा कि वे कोविड मानदंडों को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए टीमों की संख्या भी बढ़ा रहे हैं।

दिल्ली में एक दिन में कोविड-19 के 180 नए मामले, 16 जून के बाद सर्वाधिक

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 180 नए मामले सामने आए, जो 16 जून के बाद से एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। हालांकि, महामारी से किसी और मरीज की मौत नहीं हुई है।  उल्लेखनीय है कि 16 जून को दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 212 मामले सामने आए थे।

दिल्ली में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने के बीच पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को 180 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण की दर 0.29 प्रतिशत रही। राजधानी में दिसंबर में अब तक कोविड से पांच लोगों की मौत हुई है।

विभाग के मुताबिक, एक दिन पहले कुल 62,697 नमूनों की जांच की गई, जिनमें 57,583 आरटी-पीसीआर जांच शामिल हैं। दिल्ली में संक्रमण के अब तक कुल 14,42,813 मामले सामने आए हैं, जिनमें 14.16 लाख मरीज संक्रमण से उबर गए हैं। वहीं, महामारी से कुल 25,103 लोगों की मौत हुई है।  

अगला लेखऐप पर पढ़ें