Hindi Newsएनसीआर न्यूज़raids on pfi in delhi ncr many workers in custody

दिल्ली के शाहीनबाग और जामिया में PFI पर रेड, हिरासत में 12 संदिग्ध; गाजियाबाद में भी 5 पकड़े

कट्टर इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ देश के कई राज्यों के साथ राजधानी दिल्ली में भी छापेमारी की जा रही है। दिल्ली के कई इलाकों में पीएफआई ने छापा मारा है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 27 Sep 2022 09:45 AM
share Share

कट्टर इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ देश के कई राज्यों के साथ राजधानी दिल्ली में भी छापेमारी की जा रही है। दिल्ली के कई इलाकों में पीएफआई ने छापा मारा है, जिनमें शाहीनबाग और जामिया इलाका शामिल है। दिल्ली में कुल 12 संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं। इसके अलावा गाजियाबाद में भी 5 संदिग्धों को पकड़ा गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजधानी में दिल्ली पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियां संयुक्त रूप से छापेमारी कर रही हैं। निजामुद्दीन, शाहीन बाग, जामिया समेत कई इलाकों में कई ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों हुई छापेमारी के दौरान पकड़े गए पीएफआई के दिल्ली हेड समेत अन्य लोगों से पूछताछ के बाद रेड डाली गई है। उत्तरपूर्व दिल्ली में 4 संदिग्धों को पकड़ा गया है। छापेमारी में अब तक कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को कब्जे में लिए जाने की भी सूचना है।

टेरर फंडिंग को लेकर पीएफआई के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के तहत देश के 8 राज्यों में 200 से अधिका ठिकानों पर एनआईए छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि 170 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। पीएफआई पर देश में कई दंगों और आतंकी घटनाओं में शामिल होने के आरोप हैं। पिछले दिनों पटना में एक मॉड्यूल के खुलासे के दौरान पता चला था कि संगठन के लोग 2047 तक भारत को इस्लामिक देश बनाने के टारगेट के साथ काम कर रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें