Hindi Newsएनसीआर न्यूज़PNB Bank ATM theft in just 7 minutes with Rs 25 lakh cash in palwal

CCTV कैमरों पर ब्लैक स्प्रे मारा...और महज 7 मिनट में लाखों की नकदी सहित ATM उखाड़ ले गए लुटेरे

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामलों को गंभीरता से देखते हुए आरोपियों की धरपकड़ के लिए तुरंत ही पांच टीम बनाई गई है। इस टीम के पुलिसकर्मी मामले में सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगे हुए हैं।

पलवल | हिन्दुस्तान Mon, 2 May 2022 02:31 PM
share Share

हरियाणा के पलवल में हथियारबंद नकाबपोश बदमाश शहर के सबसे पॉश इलाके न्यू कॉलोनी में 25 लाख 33 हजार रुपयों से भरे एक एटीएम को महज सात मिनट में उखाड़कर ले गए। एटीएम शॉप के ऊपर किराये पर रहने वाले एक युवक ने जब शोर मचाया तो बदमाशों ने हथियार लहराते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। कैंप थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना शनिवार देर रात की है।

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे छह नकाबपोश बदमाश : पुलिस को अभी तक आरोपियों का सुराग नहीं मिला है। डीएसपी हैडक्वार्टर अनिल कुमार ने बताया कि पीएनबी शाखा मैनेजर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि न्यू कॉलोनी क्षेत्र में बैंक का एटीएम लगा था। एटीएम पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, शनिवार देर रात 2 बजकर 55 मिनट पर स्कॉर्पियों कार में सवार होकर छह नकाबपोश बदमाश एटीएम पर आए। आते ही उन्होंने सीसीटीवी कैमरे पर काला स्प्रे कर दिया।

कार में लादकर ले गए एटीएम : उन्होंने रस्से का एक शिरा एटीएम में तथा दूसरा सिरा रस्सा स्कॉर्पियों में बांधकर उखाड़ लिया और स्कॉर्पियों में लादकर ले गए। बदमाश एटीएम को 3 बजकर दो मिनट पर लेकर फरार हो गए। मौके पर पहुंचे एसपी मुकेश मल्होत्रा और डीएसपी अनिल कुमार को एक युवक ने बताया कि वह एटीएम शॉप के ऊपर वाले हिस्से में किराये पर रहता है। रात करीब 3 बजे के आसपास शोर सुनकर नींद खुली तो कुछ लोगों को एटीएम उखाड़ते देखा।

हवा में हथियार लहराकर हुए फरार : उस युवक ने जब एटीएम उखाड़ रहे बदमाशों से कहा कि वह पुलिस को सूचना दे रहा है तो उन्होंने हवा में हथियार लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद डर के मारे वह अंदर चला गया और करीब 3-4 मिनट बाद 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब कुछ देर बाद मौके पर पहुंची तो वहां पर सन्नाटा पसरा हुआ था।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामलों को गंभीरता से देखते हुए आरोपियों की धरपकड़ के लिए तुरंत ही पांच टीम बनाई गई है। इस टीम के पुलिसकर्मी मामले में सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगे हुए हैं।

आरोपियों की तलाश में पुलिस की पांच टीम जुटी

सूचना के तीन मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी एटीएम को उखाड़ कर ले जा चुके थे। एटीएम में 25 लाख 33 हजार 500 रुपये भरे थे। एसपी मुकेश मल्होत्रा के मुताबिक, एटीएम उखाड़ने वाले पुलिस नाकाबंदी से पहले फरार हो गए। आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच पुलिस टीमों का गठन किया गया है। अभी तक आरोपियों का सुराग नहीं मिला है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में लगी है। पुलिस का कहना है कि लूटपाट की अंजान देने वाले बदमाशों का पता करने के लिए आसपास के लोगों से भी मामले में गहनता से पूछताछ की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें