...तो फिर गाजियाबाद में 9 हजार पेंशनधारकों की रुक सकती है पेंशन, जानिए इसकी वजह
राशन कार्ड होने के बाद भी 30 जून तक लिंक नहीं कराने वालों को पेंशन के लाभ से वंचित रहना पड़ेगा। वहीं जिनके राशन कार्ड नहीं बने हैं, उनके कार्ड बनवाने की जिम्मेदारी जिला पूर्ति अधिकारी को दी गई है।
गाजियाबाद जिले के नौ हजार से अधिक पेंशनधारकों के राशन कार्ड अब तक आवेदन से लिंक नहीं हुए हैं। ऐसे में इन पेंशनधारकों को योजना के लाभ से वंचित रहना पड़ेगा। यूपी सरकार द्वारा 15 जुलाई से पहले विधवा, वृद्धा और दिव्यांग पेंशन की राशि जारी कर दी जाएगी।
वित्त वर्ष 2023-24 से शासन ने सभी सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के लिए राशन कार्ड अनिवार्य कर दिया है। जिले में 60 हजार से अधिक विधवा, वृद्धा और दिव्यांग पेंशनधारक हैं। इनमें से 9,298 लाभार्थियों के राशन कार्ड पेंशन रजिस्ट्रेशन से लिंक नहीं हुए हैं। इसमें ऐसे लाभार्थी भी शामिल हैं, जिन्होंने या तो राशन कार्ड को आवेदन से नहीं जुड़वाया है या फिर उनके परिवारों के राशन कार्ड अभी तक नहीं बने हैं। वहीं ऐसे भी कार्डधारक हैं, जिनके पास पुराने राशन कार्ड हैं जो अब मान्य नहीं हैं। वह विभागों में पुराने राशन कार्ड लेकर ही पहुंच रहे हैं।
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि राशन कार्ड होने के बाद भी 30 जून तक लिंक नहीं कराने वालों को पेंशन के लाभ से वंचित रहना पड़ेगा। वहीं जिनके राशन कार्ड नहीं बने हैं, उनके कार्ड बनवाने की जिम्मेदारी जिला पूर्ति अधिकारी को दी गई है।
फर्जी तरीके से नहीं ले सकेंगे लाभ : अब सभी योजनाओं को परिवार की आईडी (राशन कार्ड) को जोड़ा जा रहा है, जिससे जिले में कोई अपात्र व्यक्ति पेंशन या अन्य योजना का फर्जी तरीके से लाभ नहीं उठा सके। जो निर्धारित शर्तों को पूरी करता होगा, वही पात्रता की श्रेणी में आएगा। राशन कार्ड लिंक होते ही इसका पता चल जाएगा, क्योंकि आधार कार्ड पहले से ही संबंधित राशन कार्ड से जोड़े जा चुके हैं।
परिवार के हर सदस्य का डेटा होगा
हर साल जांच में फर्जी तरीके से लाभ लेने वाले पाए जाते हैं। बीते वर्ष भी जिले में 3,000 से ज्यादा मृतक और अपात्र पेंशन का लाभ लेते पाए गए थे। अधिकारियों का मानना है कि अगर राशन कार्ड आवेदन से लिंक होने पर फर्जीवाड़ा रुक जाएगा।
जिले में पेंशनधारकों की स्थिति
श्रेणी पेंशनधारक बिना लिंक आवेदन
विधवा 37,239 5,454
वृद्धा 16,949 2,681
दिव्यांग 7,294 1,163
कुल 61,482 9,298
विकास चंद्र, (जिला प्रोबेशन अधिकारी) ने कहा, ''जिन पेंशन लाभाथिर्यों के राशन कार्ड नहीं हैं, उनके कार्ड बनाने की जिम्मेदारी विभाग को दी गई है। साथ ही जिनके पास हैं, वह निर्धारित तिथि तक लिंक करा लें। वरना वह लाभ से वंचित रह जाएंगे।''