NCR में ऑफिस के लिए प्लॉट लेने का मौका, 9 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन; जानिए कहां और कितनी है कीमत
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने कॉरपोरेट ऑफिस खोलने के लिए गुरुवार को 45 भूखंडों की योजना शुरू की है। इसके लिए नौ अगस्त तक आवेदन किए जा सकेंगे।
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने कॉरपोरेट ऑफिस खोलने के लिए गुरुवार को 45 भूखंडों की योजना शुरू की है। इसके लिए नौ अगस्त तक आवेदन किए जा सकेंगे। एक हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाले इन भूखंडों के आवंटन के लिए ई-ऑक्शन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।
पंजीकृत ट्रस्ट, पंजीकृत साझेदारी फर्म, सोसाइटी, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, पब्लिक लिमिटेड कंपनी, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग और सरकारी व अर्ध सरकारी विभाग इस आवंटन प्रक्रिया का हिस्सा बन सकेंगे। मानकों को पूरा करने वाली फर्म और संबंधित विभाग छह सितंबर को बोली लगा सकेंगे। ये भूखंड सेक्टर-22 में हैं और प्रत्येक भूखंड का आरक्षित मूल्य (रिजर्व प्राइस) 2.5 करोड़ रुपये है। वहीं, आवंटन की दर 25 हजार स्क्वायर प्रति मीटर रखी गई है। भूखंड के लिए आवेदन करने वाले को 25 लाख रुपये बतौर रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने होंगे।
ये भी पढ़ें : लाल डोरा क्षेत्र में रहने वालों के लिए खुशखबरी, अब जमीन की करवा सकेंगे रजिस्ट्री; क्या-क्या मिलेंगे फायदे
आवासीय भूखंड योजना में रुचि दिखा रहे लोग : यीडा ने हाल ही में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के आसपास सेक्टर-16, 18, 20 और 22डी में आवासीय भूखंडों की योजना शुरू की। यीडा के अनुसार, इसमें लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मल रही है। इस योजना में कुल 361 भूखंड हैं। किसानों के लिए 63, उद्योग के लिए 18 और सामान्य श्रेणी के लिए 280 भूखंड हैं।
90 साल की लीज पर आवंटन किया जाएगा
यमुना प्राधिकरण इन भूखंडों (प्लॉट संख्या ओ -21 से ओ- 69 तक) को 90 साल की लीज पर देगा। यहां ऑडिटोरियम, इंटरनेशनल, कॉन्फ्रेंस सेंटर, सांस्कृतिक और सूचना केंद्र, स्टेशनरी और बुक स्टोर, फार्मेसी, कियोस्क, हेल्थ क्लब, जिम, बैंक, जनरल स्टोर, क्रेच, इंडोर गेम के लिए हॉल, डिस्पेंसरी, म्यूजियम, प्लैनेटेरियम, रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर, रेडियो और टेलीविजन स्टेशन का विकास होगा।