Hindi Newsएनसीआर न्यूज़online nahi karte hai electricity bill ki payment fir bhi ghar baithe kar payenge payment

काम की खबर: ऑनलाइन नहीं करते हैं बिजली बिल का भुगतान, फिर भी घर बैठे कर पाएंगे पेमेंट

विद्युत निगम के मीटर रीडर उपभोक्ताओं को बिजली का बिल देने के साथ ही उसका भी ले सकेंगे। मीटर इसकी रसीद उपभोक्ता को देगा। विद्युत निगम ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए यह व्यवस्था शुरू की है। इससे...

Sneha Baluni कार्यालय संवाददाता, नोएडाFri, 18 March 2022 08:58 AM
share Share
Follow Us on

विद्युत निगम के मीटर रीडर उपभोक्ताओं को बिजली का बिल देने के साथ ही उसका भी ले सकेंगे। मीटर इसकी रसीद उपभोक्ता को देगा। विद्युत निगम ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए यह व्यवस्था शुरू की है। इससे उपभोक्ताओं को बिलिंग काउंटर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

विद्युत निगम के रीडर हर महीने शहर के करीब सवा दो लाख से अधिक उपभोक्ताओं के बिल तैयार करते हैं। इसमें 60 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ता बिल आने के बाद ऑनलाइन ही उसको जमा कर देते हैं। शेष 40 हजार उपभोक्ता विद्युत निगम के बिलिंग काउंटर पर जाकर बिल जमा करते हैं।

विद्युत निगम के मुख्य अभियंता वीएन सिंह ने बताया कि उपभोक्ताओं की परेशानी कम करने और उनकी सुविधा के लिए मीटर रीडरों को ही बिल भुगतान करने की सुविधा शुरू की गई है। उपभोक्ता मीटर रीडर से बिल मिलने के साथ भुगतान भी उसी को सकेंगे। बिल भुगतान की मीटर रीडर द्वारा उपभोक्ता को रसीद भी दी जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें