Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़One kg ghee in one crore rs kumar vishwas tweet users reacts on arvind kejriwal

एक करोड़ रुपये, एक किलो घी'...कुमार विश्वास ने किया ट्वीट तो लोग केजरीवाल से क्यों लगे जोड़ने

जस्थानी काका के नाम से एक ट्विटर हैंडल पर पूछा गया था कि आपके गाँव , शहर में देशी घी के क्या भाव चल रहे हैं? इसपर कुमार विश्वास ने लिखा, 'दिल्ली का तो साउथ तक बिक रहा है...एक करोड़ रुपये - एक किलो घी

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 30 April 2023 12:56 PM
share Share

कुमार विश्वास अपनी बेबाक बोल की वजह से जाने जाते हैं। वो अपने हाजिरजवाब के लिए काफी लोकप्रिय हैं। अब हाल ही में डॉक्टर कुमार विश्वास ने एक ट्वीट किया है जिसके बाद लोग अरविंद केजरीवाल पर तंज कस मजा लेने लगे हैं। कुमार विश्वास आम आदमी पार्टी में रह चुके हैं और कभी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उनकी जुगलबंदी की काफी चर्चा होती थी। हालांकि, कुमार विश्वास अब आम आदमी पार्टी के साथ नहीं है और ऐसा माना जाता है कि केजरीवाल के साथ उनका अनबन भी हो गया है। 

अब कुमार विश्वास ने एक मजेदार ट्वीट किया है। दरअसल राजस्थानी काका के नाम से एक ट्विटर हैंडल पर पूछा गया था कि आपके गाँव , शहर में देशी घी के क्या भाव चल रहे हैं? इसपर कुमार विश्वास ने लिखा, 'दिल्ली का तो साउथ तक बिक रहा है...एक करोड़ रुपये = एक किलो घी'

इसपर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर मिथिलेश तिवारी ने लिखा, 'दिल्ली का एक किलो घी = साउथ का एक करोड़ रुपए । इसीलिए अब आम आदमी भी 45 Cr. के शीशमहल में निवास करने लगे।' योगेश कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा, 'दिल्ली में तो बहुत कुछ करोड़ों का लगा दिया है सर।' एक यूजर ने लिखा, 'और उस स्पेशल घी के भाव तय करने में गोपनीयता बरतने के लिए 20/20 लाख रुपए के पर्दे भी लगाने पड़ते हैं। ऐसे ही कोई इतने मंहगे घी का व्यापार कर सकता है क्या? बहुत खर्च लगता है तब जाकर कोई कविता या सुकेश जैसे पार्टनर मिलते हैं'

आपको याद दिला दें कि कुछ दिनों पहले महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर संगीन आरोप लगाए थे। उसने दावा किया था कि अरविंद केजरीवाल के साथ उसकी चैटिंग हुई थी। इसमें केजरीवाल ने उसे 15 करोड़ रुपये टीआरएस कार्यालय में पहुंचाने का निर्देश दिया था। सुकेश चंद्रशेखर ने कहा था कि केजरीवाल 15 किलोग्राम घी जैसे कोड वर्ड का इस्तेमाल करते थे। 15 किलो घी कोड वर्ड का मतलब 15 करोड़ रुपये से है। 

सुकेश चंद्रशेखऱ ने कहा था कि उसके पास अरविंद केजरीवाल के सात हुई बातचीत के Whatsapp और Telegram चैट के 700 पन्ने हैं। उसने दावा किया था कि साल 2020 में उसने 70 करोड़ रुपये से ज्यादा रुपये टीआरएस कार्यालय में पहुंचवाए थे। ठग ने अपनी चिट्ठी में कहा था कि केजरीवाल मैं साल 2020 में हुए चैट के संबंध में एक ट्रेलर दिखा रहा हूं, जिसमें 15 किलोग्राम घी कोड वर्ड का इस्तेमाल आपके और सत्येंद्र जैन के द्वारा किया गया था। मेरे आदमी ने इसके बाद 15 करोड़ रुपये पहुंचाए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें