Hindi Newsएनसीआर न्यूज़nuh violence updates police administration peace returning gurugram know condition

Nuh Update: पुलिस-प्रशासन की सख्ती का असर, नूंह से गुरुग्राम तक लौट रही शांति; कहां-कैसी स्थिति

हर ओर से शांति बहाली के प्रयास से अब नूंह से गुरुग्राम तक लोगों की जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है। गुरुवार को नूंह में सुबह से दोपहर तक कर्फ्यू में ढील दी गई। लोग सामान खरीदने के लिए बाजारों में पहुंचे।

Sneha Baluni हिटी, फरीदाबाद गुरुग्रामFri, 4 Aug 2023 06:19 AM
share Share
Follow Us on

हर ओर से शांति बहाली के प्रयास से अब नूंह से गुरुग्राम तक लोगों की जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है। गुरुवार को नूंह में सुबह से दोपहर तक कर्फ्यू में ढील दी गई। लोग जरूरी सामान खरीदने के लिए बाजारों में पहुंचे। फरीदाबाद और गुरुग्राम में सामान्य तौर पर स्कूल-कॉलेज खुले। लोगों ने दफ्तर जाकर काम किया। धर्मगुरु भी सामने आकर लोगों को अमन का पैगाम दे रहे हैं।

नूंह में कर्फ्यू में दी गई करीब तीन घंटे की छूट से लोगों को काफी राहत मिली। सब्जी मंडी भी खुली। इस दौरान बाजार में चहल-पहल बढ़ी रही। सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक बाजारों में कई होटल, ढाबा और अन्य सामान की दुकानें भी खुली रहीं। हालांकि, इस दौरान पुलिस लगातार गश्त कर रही थी और लोगों से शांति और सौहार्द्र की अपील की जा रही थी। दोपहर एक बजे शाम चार बजे तक के लिए इंटरनेट पर लगी पाबंदी भी हटा ली गई। इससे लोगों की मुश्किलें थोड़ी कम हो गईं। नूंह निवासी नासिर ने बताया कि कर्फ्यू में ढील देकर प्रशासन ने अच्छा कदम उठाया है।

सामान्य तौर पर स्कूल-कॉलेज खुले 

फरीदाबाद और गुरुग्राम के राजकीय और निजी विद्यालय सामान्य तौर पर संचालित हुए। सामान्य माहौल में पढ़ाई हुई। परिजनों और छात्रों में किसी भी प्रकार की चिंता नहीं दिखाई दी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्कूल के आसपास कोई पुलिस बल दिखाई नहीं दिए। फरीदाबाद सेक्टर-16 स्थित राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य रुचिरा खुल्लर ने बताया कि स्थानीय पुलिस को कॉलेज का टाइम टेबल दे दिया गया है। ताकि छात्रों को सुरक्षा दी जा सके। उन्होंने बताया कि कॉलेज के दो प्रोफेसर को भी परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी दी गई है। पलवल और नूंह में गुरुवार को भी शिक्षण संस्थान बंद रहे।

उपद्रवियों की माहौल बिगाड़ने की छिटपुट कोशिशें जारी

प्रदेश के हिंसा प्रभावित जिले अब शांति की ओर हैं, लेकिन माहौल खराब करने की छिटपुट कोशिशें जारी हैं। गुरुग्राम में बुधवार देर रात को कुछ उपद्रवियों ने एक दुकान और गोदाम में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी। दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। उपद्रवियों की पहचान नहीं हो पाई है। कबाड़ गोदाम से 200 मीटर दूरी पर मैकेनिक की दुकान में भी आग लगा दी गई और सारा सामान जलकर राख हो गया।

भाईचारा बनाए रखने के लिए जुमे की नमाज लोग घरों में ही पढ़ेंगे

उलेमाओं ने जुमे की नमाज घर पर ही पढ़ने का फैसला किया है। इसके पीछे कानून व्यवस्था बनाए रखने और भाईचारा कायम करना मुख्य मकसद है। नूंह में गुरुवार को जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के आग्रह पर उलेमाओं ने पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। फरीदाबाद में भी नेशनल हाईवे, मुख्य रास्ते, बाजार की कई मस्जिदों में पांच लोगों के साथ जुमे की नमाज पढ़ने का फैसला किया है। गुरुग्राम में भी खुले में जुमे की नमाज न पढ़ने का निर्णय लिया गया है।

मिलेनियम सिटी में कपड़ा उद्योग और कॉरपोरेट कंपनियां प्रभावित

हिंसा के बाद बिगड़े हालात से मिलेनियम सिटी में भी लोग सहमे हुए हैं। यहां पर बड़ी कॉरपोरेट कंपनियों और कपड़ा उद्योगों में कामकाज बाधित होने से काफी नुकसान हो रहा है। उद्यमियों के अनुसार शहर में 500 गारमेंट कंपनियों में कर्मचारियों की कमी से उत्पादन काफी प्रभावित हुआ है। यूरोप, जापान समेत अन्य देशों के ऑर्डर पूरे नहीं हो पा रहे। गारमेंट उद्यमी सतीश चंद ने कहा कि नूंह की हिंसा से गारमेंट उद्योग को काफी नुकसान हो रहा है।

हत्यारोपियों को पकड़ने में हरियाणा पुलिस मदद नहीं कर रही

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को कहा था कि मोनू मानेसर मामले में कार्रवाई के लिए राजस्थान पुलिस स्वतंत्र है। गुरुवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में कहा कि जब हमारी पुलिस नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने गई तो हरियाणा पुलिस ने सहयोग नहीं किया। उधर, भाजपा के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस विधायक मम्मन खान के भड़काऊ बयान और पोस्ट हिंसा में पार्टी की भूमिका पर संदेह पैदा करते हैं।

कहां-कैसी स्थिति

नूंह: इंटरनेट सेवा बंद, कर्फ्यू में छूट दी जा रही, पर अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई। शिक्षणसंस्थान और रोडवेज सेवा बंद है।
पलवल: इंटरनेट सेवा, शिक्षण संस्थान बंद। रोडवेज सेवा जारी।
फरीदाबाद: इंटरनेट सेवा शुरू नहीं की गई। शिक्षण संस्थान और रोडवेज सेवा बहाल।
गुरुग्राम: सोहना मानेसर और पटौदी मे सुरक्षा के मद्देनजर इंटरनेट बंद पांच अगस्त तक बंद।
पलवल, अलीगढ़, नूंह, मथुरासमेत छह रूट पर रोडवेज बससेवा बंद है।
नूंह में साइबर थाने पर हमले की गहनता से जांच शुरू की गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें