नूंह हिंसा के बाद अब पटरी पर लौटी जिंदगी, शुक्रवार से खुलेंगे सभी स्कूल; ATM और बैंक में भी राहत
Nuh Violence: कर्फ्यू में छूट की अवधि के दौरान नूंह, तावडू, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका और पिनगवा और नगीना ब्लॉक के नगर निगम क्षेत्र में एटीएम सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक खुले रहेंगे।
Nuh Violence, Nuh Curfew, Nuh school open: नूंह हिंसा के बाद अब लोगों की जिंदगी वापस पटरी पर लौट रही है। जिले में बंद शिक्षण संस्थान शुक्रवार से खोले जाएंगे। हरियाणा रोडवेज की भी सभी बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। गुरुवार को जिलाधीश धीरेंद्र खड़गटा ने धारा 144 के तहत नए आदेश पारित कर यह छूट दी है। एटीएम सुबह 10 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक खुले रहेंगे।
जिला प्रशासन ने गुरुवार को कर्फ्यू में आठ घंटे की छूट दी। इससे हिंसा के 11 दिन बाद जिले में चहलपहल बढ़ी। बाजारों में रौनक लौटी। जनजीवन लगातार सामान्य हो रहा है। बाजार में पान की दुकान चलाने वाले दुकानदार महबूब ने बताया कि अब ग्राहक सामान्य दिनों की तरह खरीदारी कर रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा हर रोज कर्फ्यू में छूट दी जा रही है। इसके परिणाम स्वरूप अब बाजार में फिर से रौनक लौट आई है। अब ग्राहक भी धीरे-धीरे लौट रहे हैं।
बैंकों में लेनदेन दो बजे तक होगा
नए आदेशों के अनुसार कर्फ्यू में छूट की अवधि के दौरान नूंह, तावडू, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका और पिनगवा और नगीना ब्लॉक के नगर निगम क्षेत्र में एटीएम सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक खुले रहेंगे। इन क्षेत्रों में बैंकों के खुलने का समय भी सुबह 10 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक रहेगा। वहीं बैंकों में नकद लेनदेन अगले आदेश तक सुबह 11:00 से दोपहर 02:00 बजे तक होगा। उपायुक्त ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति इन आदेश के उल्लंघन का दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
गांव खोरीकलां पीस कमेटी की बैठक संपन्न
तावड़ू के एसडीएम संजीव कुमार, डीएसपी मुकेश कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने गुरुवार को गांव खोरीकला सहित अन्य क्षेत्रों में पीस कमेटी के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि नूंह जिला में वर्षों से लोगों के बीच भाईचारा बना हुआ है। ऐसे में यहां के मौजिज लोग इसे और मजबूत करने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।
बैठक में विभिन्न गांवों के सरपंचों सहित अन्य मौजिज लोगों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि जिला में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने मार्केटिंग बोर्ड सहित अन्य जरूरी सामान की दुकानों के मालिकों से कहा कि वे दुकानों पर आने वाले लोगों को व्यवस्थित तरीके से राशन आदि वितरित करें। सुनिश्चित करें कि उनकी दुकानों पर ज्यादा भीड़ ना एकत्रित हो।