Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Nuh hotel from where hooligans pelted stones on religious procession demolished

नूंह के उस होटल पर भी चला बुलडोजर, जहां से दंगाइयों ने धार्मिक यात्रा पर किया था पथराव, देखें VIDEO

हरियाणा के नूंह जिले में हुई साम्प्रदायिक हिंसा के बाद नूंह में आज भी बुलडोजर एक्शन जारी है। प्रशासन ने नूंह में एक अवैध होटल कम रेस्तरां को रविवार सुबह बुलडोजर की मदद से तोड़ दिया।

Praveen Sharma नूंह। लाइव हिन्दुस्तान, Sun, 6 Aug 2023 01:17 PM
share Share
Follow Us on

हरियाणा में हुई साम्प्रदायिक हिंसा के बाद नूंह में आज भी बुलडोजर एक्शन जारी है। प्रशासन ने नूंह में एक अवैध होटल कम रेस्तरां को रविवार सुबह बुलडोजर की मदद से तोड़कर जमींदोज कर दिया गया। जिला प्रशासन का कहना है कि यह होटल अवैध रूप से बनाया गया था और हाल ही में हुई हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने इसकी छत पर चढ़कर धार्मिक यात्रा में शामिल लोगों पर पत्थर फेंके थे।

जिला नगर योजनाकार विनेश कुमार ने बताया कि यह इमारत पूरी तरह से अनधिकृत थी और इसे सरकार और विभाग द्वारा पहले ही नोटिस भेज दिया गया था। उसी के तहत आज यह कार्रवाई की जा रही है। यह एक होटल कम रेस्तरां है और पूरी तरह से अनधिकृत है। यहां से बृजमंडल यात्रा पर दंगाइयों ने पथराव किया था, इसलिए यह कार्रवाई की जा रही है। 

जिला प्रशासन ने शनिवार को नलहर मेडिकल कॉलेज के आसपास की 2.6 एकड़ जमीन समेत 12 अलग-अलग स्थानों पर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया था।

नूंह में अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ अभियान दो समुदायों के बीच नए विवाद का कारण बन गया है। शनिवार को, हरियाणा के अधिकारियों ने हिंसा प्रभावित नूंह जिले में तोड़फोड़ अभियान के तीसरे दिन दर्जनों अवैध निर्माणों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों ने कहा कि उनमें से कुछ निर्माण उन लोगों के भी थे जो कथित तौर पर हाल की हिंसा में शामिल थे।

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने दावा किया है कि नूंह सांप्रदायिक हिंसा के पीछे एक "बड़ा गेम प्लान" था। हालांकि, विज ने कहा कि हरियाणा सरकार सोमवार को एक धार्मिक जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच हुई हिंसा की गहन जांच के बिना जल्द किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचेगी। विज ने कहा कि स्थिति में सुधार होने पर इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी।

अनिल विज ने बताया कि 31 जुलाई को नूंह जिले में एक धार्मिक जुलूस पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद भड़की सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में अब तक 104 एफआईआर दर्ज की गई हैं। पुलिस ने इस मामले में अब तक 216 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 80 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

इंटरनेट और मैसेज पर 8 अगस्त तक रहेगी रोक

बता दें कि, हरियाणा सरकार ने नूंह जिले के अधिकार क्षेत्र में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, बल्क एसएमएस और सभी डोंगल सेवाओं आदि पर लगी रोक को 8 अगस्त 2023 तक बढ़ा दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें