NHAI का बड़ा ऐलान, टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों को मिलेगा मासिक पास
मासिक पास धारक रिचार्ज कराने के बाद टोल प्लाजा से किसी भी समय कितनी भी बार आ-जा सकते हैं। पास बनवाने के लिए वाहन धारक टोल फ्री नंबर-7217017301 व वॉट्सऐप नंबर-9634974084 पर संपर्क कर सकते हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर गदपुरी टोल प्लाजा पर जिला पलवल व फरीदाबाद के 211 गांव जो टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर की दूरी के दायरे में आते हैं। उस क्षेत्र के वाहन धारकों को गदपुरी टोल प्लाजा से आने-जाने के लिए 315 रुपये के मासिक शुल्क पर पास बनाने की सुविधा प्रदान की जा रही है।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) दिल्ली-आगरा टोल रोड लिमिटेड के परियोजना प्रमुख वैभव शर्मा ने शनिवार को जारी बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मासिक पास धारक मासिक रिचार्ज कराने के बाद टोल प्लाजा से किसी भी समय कितनी भी बार आ-जा सकते हैं। टोल प्लाजा के मासिक पास बनवाने के लिए वाहन धारक टोल फ्री नंबर-7217017301 व वॉट्सऐप नंबर-9634974084 पर संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा से बाइक, ऑटो, कृषि से जुड़े वाहनों का आवागमन निशुल्क रहेगा। इस कदम से लोगों को बड़ी राहत मिली है।
पास बनाने के लिए लगाया जाएगा कैंप
संबंधित राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के प्रतिनिधि टोल फ्री नंबर व वॉट्सऐप नंबर पर बताए गए निर्धारित समय व स्थान पर पहुंचकर कैंप का आयोजन करेंगे, जहां पर वाहन धारक अपने मासिक पास बनवाने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर सकते हैं। मासिक पास बनवाने हेतूु कैंप के आयोजन के लिए वाहन धारकों द्वारा समय व स्थान का चयन करना होगा। मासिक पास के लिए वाहन मालिक का सत्यापित स्थायी पता, आधार कार्ड व वाहन की आरसी अनिवार्य है।
पंचायत में धमकी देने पर टोल मैनेजर सहित दो पर मुकदमा
पलवल। गदपुरी टोल पर भरी पंचायत में पुलिस के सामने पिस्तौल दिखाकर गोली मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस टोल मैनेजर सहित दो पर केस दर्ज किया है। यह कार्रवाई भारतीय किसान यूनियन के नेता रत्न सिंह सौरोत की शिकायत पर की गई है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को गदपुरी टोल के विरोध में पंचायत हो रही थी तभी एक युवक आया और वहां मौजूद नेताओं और इलाके के लोगों को देसी पिस्तौल दिखाकर गोली मारने की धमकी दी थी और कहा कि ये पंचायत यहां न करें नहीं तो बुरा होगा। अब ये मामला ज्यादा तूल पकड़ गया है।
रत्न सौरोत का आरोप है कि युवक द्वारा भरी पंचायत में इस तरह से बंदूक दिखाना जिला पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है। उनका आरोप है कि इसमें राजनीतिक साजिश है। पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने बताया कि इसी बात को लेकर रविवार को टोल पर एक महापंचायत होगी। इस पंचायत में संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।