Hindi Newsएनसीआर न्यूज़muradnagar minor girl pregnant after rape by neighbor for 3 months accused arrested Ghaziabad crime

13 साल की बच्ची के पेट में था दर्द, अस्पताल में खुला पड़ोसी के पाप का राज

गाजियाबाद के मुरादनगर की एक कॉलोनी में कक्षा छह की छात्रा से पड़ोसी तीन माह तक दुष्कर्म करता रहा। पेट में दर्द होने पर जब परिजनों ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया तो पता चला वह गर्भवती है।

Abhishek Mishra लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबादWed, 20 March 2024 10:20 AM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद के मुरादनगर की एक कॉलोनी में कक्षा छह की छात्रा से पड़ोसी तीन माह तक दुष्कर्म करता रहा। पेट में दर्द होने पर जब परिजनों ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया तो पता चला वह गर्भवती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

नगर की कॉलोनी में एक व्यक्ति परिवार के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी तीन माह से अपने मायके गई हुई है। उनकी 13 वर्षीय बेटी घर पर अक्सर अकेली रहती है। सोमवार सुबह अचानक उसके पेट में दर्द हुआ। पहले उसे स्थानीय डॉक्टर से दवाई दिलाई गई, लेकिन जब आराम नहीं हुआ तो पिता ने बच्ची को पास के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।

जांच करने पर पता चला कि छात्रा गर्भवती है। यह सुनकर परिजन हक्केबक्के रह गए और पिता बेहोश होकर गिर गए। वहां पर मौजूद लोगों ने उन्हें किसी तरह से सभाला। जब बच्ची से इस बारे में पूछा तो पहले तो वह गुमशुम सी रही। दबाव देने पर वह जोर जोर से रोने लगी। बच्ची ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला आदिल अक्सर घर आ जाता था। वह उसके साथ गलत काम करता था। वह तीन माह से दुष्कर्म कर रहा था। विरोध करने पर वह उसके पिता को जान से मारने की धमकी देता था।

बच्ची सदमे है और किसी से बात नहीं कर रही है। इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर मुरादनगर थाने पहुंचे और तहरीर दी। एसीपी मंसूरी सर्किल नरेश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। आरोपी आदिल को गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें