Mohalla Bus : दिल्ली में मोहल्ला बसें इस महीने से दौड़ेंगी, केजरीवाल सरकार को अमेरिकी विशेषज्ञ देंगे टिप्स
Mohalla Bus : बताते चले कि, दिल्ली सरकार शहर की कम चौड़ी सड़कों पर छोटे आकार की इलेक्ट्रिक मोहल्ला बसों की शुरुआत करने जा रही है। सरकार की 2025 तक कुल 2180 ऐसी बसें शुरू करने की योजना है।
Mohalla Bus : मोहल्ला बस योजना को सफलतापूर्वक चलाने के लिए सरकार अमेरिका, दक्षिणी कोरिया, कोलंबिया जैसे देशों के विशेषज्ञों की मदद लेगी।परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत 17 अप्रैल को इंटरनेशनल काउंसिल ऑ़फ क्लीन ट्रांसपोर्ट (आईसीसीटी) की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ परामर्श कार्यक्रम में विशेषज्ञों से बात करेंगे। कार्यक्रम में अलग-अलग देशों के विशेषज्ञ मोहल्ला बस संचालन पर अपनी राय देंगे। दिल्ली सरकार इस माह 100 मोहल्ला बस चलाने की तैयारी कर रही है।
परिवहन मंत्री ने बताया कि मोहल्ला बस दिल्ली सरकार की एक अनूठी पहल है। इस योजना के विभिन्न पहलुओं पर भारतीय हितधारकों और विशेषज्ञों के साथ बहुत से परामर्श पहले ही हो चुके थे, इस बार हम उन अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के सुझाव भी लेंगे, जिन्होंने अपने देशों और शहरों में फीडर बस संचालन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
बताते चले कि, दिल्ली सरकार शहर की कम चौड़ी सड़कों पर छोटे आकार की इलेक्ट्रिक मोहल्ला बसों की शुरुआत करने जा रही है। सरकार की 2025 तक कुल 2180 ऐसी बसें शुरू करने की योजना है। मोहल्ला बसों की संकल्पना दिल्ली के उन क्षेत्रों की परिवहन जरूरतों को पूरा करने के लिए किया गया है, जहां सड़क की चौड़ाई कम है या सामान्य 12 मीटर वाली बसों को चलाने के अनुकूल नहीं है।