दिल्ली के GTB Hospital में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग, मरीज की हत्या; वीडियो
जीटीबी अस्पताल के वार्ड 24 में फायरिंग की घटना को लेकर सूचना मिली थी। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद यह पता चला कि यहां पेट में इनफेक्शन की शिकायत के बाद रियाजुद्दीन नाम के एक शख्स को इलाज के लिए आया था।
दिल्ली के गुरु तेज बहादुर अस्पताल (GTB Hospital) में दनादन फायरिंग हुई है। इस फायरिंग से अस्पताल में मौजूद मरीज, उनके परिजन तथा अस्पताल के डॉक्टर और अन्य स्टाफ दहशत में आ गए। बदमाश ने सरेआम गुरु तेज बहादुर अस्पताल में गोलीबारी कर वहां इलाज कराने आए एक मरीज की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से भाग गए।
इधर दिल्ली पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई है कि जीटीबी एनक्लेव पुलिस स्टेशन को पीसीआर के जरिए सूचना मिली थी कि जीटीबी अस्पताल के वार्ड 24 में फायरिंग की घटना हुई है। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद यह पता चला कि यहां पेट में संक्रमण की शिकायत के बाद रियाजुद्दीन नाम के एक शख्स को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। शाम 4 बजे के आसपास 18 साल का एक युवक वार्ड में घुसा और उसने रियाजुद्दीन पर गोलियां बरसा दी। इस वारदात में रियाजुद्दीन की मौत हो गई है। इस मामले में एक केस दर्ज कर लिया गया है।
इधर इस वारदात को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि एक बाइक से तीन बदमाश अस्पताल पहुंचे थे। इनमें से एक बदमाश अस्पताल के अंदर घुसा था। इसी ने सरेआम फायरिंग कर रियाजुद्दीन की जान ले ली है। मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि रियाजुद्दीन का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए थे।
एडिशनल डीसीपी शहादरा, विष्णु शर्मा ने कहा, 'हमारी टीम जब वहां पहुंची तब पता चला कि मृतक का नाम रियाजुद्दीन है और वो खजूरी खास का रहने वाला है। घटनास्थल से 5 खोखे बरामद हुए हैं। क्या कोई रंजिश या दुश्मनी थी? अभी इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।'
GTB अस्पताल में फायरिंग की घटना पर दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस तरह की लापरवाहियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी इसके लिए दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। अस्पतालों की सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी।