Hindi Newsएनसीआर न्यूज़married woman accuses husband of wife swapping in noida case FIR registered against 9 people

'मुझे दोस्त की पत्नी के साथ सोना है... तुम भी उसके पति के साथ सो जाओ'; महिला ने हसबैंड पर लगाए वाइफ स्वैपिंग के आरोप

Wife Swapping In Noida: महिला का आरोप है कि उसका कारोबारी पति उस पर किसी अन्य व्यक्ति के साथ सोने के लिए दबाव बनाता है। इसके अलावा वह उसे जबरन शराब पिलाने के साथ ही उस पर मॉडर्न बनने को मजबूर करता है।

Praveen Sharma नोएडा। हिन्दुस्तान, Sun, 16 July 2023 09:50 AM
share Share
Follow Us on

Wife Swapping Case : दिल्ली से सटे नोएडा की एक पॉश सोसाइटी में वाइफ स्वैपिंग (पत्नियों की अदला-बदली) का शर्मनाक मामला सामने आया है। एक महिला ने वाइफ स्पैपिंग (Wife Swapping) का आरोप लगाते हुए अपने पति समेत 9 लोगों के खिलाफ नोएडा के महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। एफआईआर में पति के दोस्त और उसकी पत्नी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं। महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

महिला का आरोप है कि उसका कारोबारी पति उस पर किसी अन्य व्यक्ति के साथ सोने के लिए दबाव बनाता है। इसके अलावा वह उसे जबरन शराब पिलाने के साथ सहित अन्य प्रकार का नशा करने और मॉडर्न बनने का दबाव डालता है।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली महिला की शादी पिछले साल जनवरी में मुरादाबाद निवासी संकल्प शर्मा के साथ हुई थी। शादी के बाद महिला का पति और उसका परिवार नोएडा के सेक्टर-137 स्थित एक वीआईपी सोसाइटी में आकर रहने लगा। विवाहिता का आरोप है कि ससुराल वाले शादी के कुछ समय बाद ही उस पर नशा करने से लेकर नॉनवेज खाने तक का दबाव बनाने लगे। ऐसा न करने पर उसे गंवार कहकर अपमानित किया जाता था।

पीड़ित महिला द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में पति के दोस्त और उसकी पत्नी का नाम भी शामिल है, जिनके साथ वाइफ स्वैपिंग करने का दबाव बनाया गया था। महिला का दावा है कि उसके पति का अवैध संबंध है। महिला ने पिछले महीने 21 जून को एफआईआर दर्ज करवाई थी।

महिला ने पति के अलावा सास-ससुर और ननद समेत कुल नौ लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, जबरन गर्भपात सहित कई धाराओं में केस दर्ज कराया है। महिला थाने की प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

वाइफ स्वैपिंग क्या होता है? 

वाइफ स्वैपिंग (What is Wife Swapping) का मतलब होता है पतियों द्वारा स्वेच्छा से दोस्तों के साथ सेक्स के लिए पत्नियों की अदला-बदली करना। सेक्शुअल रिलेशनशिप बनाने के लिए बीवियों को टेम्परेरी यानी 1 रात या फिर कुछ रातों के लिए अदला-बदली किया जाता है। इसे ही वाइफ स्पैविंग कहते हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें