Hindi Newsएनसीआर न्यूज़man assault minor with punches frying pan for refusing to give paneer without payment

उधारी का पनीर नहीं देने पर फूटा कस्टमर का गुस्सा, नाबालिग पर घूंसे और फ्राई पैन से किया हमला

मालिक की दुकान से उधारी का पनीर देने से मना करने पर एक शख्स ने नाबालिग लड़के की पिटाई कर दी। उसने उसे घूंसे मारे और फ्राइंग पैन से हमला कर दिया। उसके चेहरे, सिर और हाथ पर चोटें आई हैं।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान टाइम्स, गुरुग्रामFri, 2 Sep 2022 12:14 PM
share Share
Follow Us on

मालिक की दुकान से उधारी का पनीर देने से मना करना एक 15 साल के नाबालिग लड़के को भारी पड़ गया। शख्स ने कहा कि वह पनीर के पैसे कल दे देगा इसपर लड़के ने आपत्ति जताई। जिसकी वजह से उसकी पिटाई कर दी गई। पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार दोपहर एक बजे की है जब नाबालिग दुकान से सेक्टर 39 स्थित दुर्गा कॉलोनी के अपने घर लंच के लिए लौटा था।

पुलिस के अनुसार, नाबालिग के इलाके में रहने वाला 20 साल का व्यक्ति उसके पास आया और उसे 60 रुपये का पनीर देने को कहा। जब संदिग्ध ने पीड़ित से कहा कि वह अगले दिन पनीर के पैसे देगा तो नाबालिग ने उसे पनीर देने से मना कर दिया। इसपर संदिग्ध ने नाबालिग के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की। संदिग्ध ने उसे घूंसे मारे और फ्राइंग पैन से हमला किया। इससे उसके चेहरे, हाथ और सिर पर चोटें आईं।

नाबालिग का आरोप है कि मारपीट के बाद वह बेहोश हो गया और होश में आने के बाद वह दुकान पर पहुंचा। उसने बताया कि दुकान के मालिक ने उसके पिता को फोन कर मारपीट की सूचना दी जिसके बाद उसे इलाज के लिए सोहना के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। नाबालिग की शिकायत पर बुधवार को सिटी सोहना पुलिस स्टेशन में संदिग्ध व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 452 और 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी सुभाष बोकेन ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है जिसके बाद संदिग्ध के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें