Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Make your dream come true in NCR Yamuna Authority gives opportunity to buy a plot near Jewar Airport and Film City from today

NCR में अपने घर का सपना करें साकार, आज से जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के पास प्लॉट लेने का मौका

एनसीआर में आशियाने का सपना देख रहे लोगों के लिए एक बार फिर जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के पास प्लॉट लेने का मौका है। यमुना प्राधिकरण ने यहां कई श्रेणी में 1184 आवासीय भूखंडों की योजना निकाली है।

Praveen Sharma ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, Tue, 8 Aug 2023 06:34 AM
share Share
Follow Us on

Plots Near Jewar Airport : एनसीआर में आशियाने का सपना देख रहे लोगों के लिए एक बार फिर जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के पास प्लॉट लेने का मौका है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने यहां कई श्रेणी में 1184 आवासीय भूखंडों की योजना निकाली है। इसके तहत मंगलवार यानि आज से आवेदन किया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि एक सितंबर निर्धारित की गई है। इन प्लॉटों के लिए प्राप्त आवेदनों का ड्रॉ 18 अक्टूबर को निकाला जाएगा।

एक अधिकारी ने बताया कि इस स्कीम में 120 वर्ग मीटर के 194 प्लॉट हैं। प्राधिकरण ने सेक्टर-16, 17, 20 में यह आवासीय प्लॉट योजना लॉन्च की है, जिसमें किसानों के लिए 17 प्रतिशत कोटे के तहत 34 प्लॉट और उद्यमियों के लिए 10 प्लॉट आरक्षित किए गए हैं। प्लॉट की आवंटन दर 24,600 से 24800 रखी गई है। स्कीम में आवेदन करने के दौरान भूखंड की कुल कीमत का 10 प्रतिशत जमा करनी पड़ेगी। यदि आप 120 वर्गमीटर का प्लॉट लेना चाहते हैं तो आपको 2.45 लाख शुरुआत में जमा करने पड़ेंगे। प्लॉट का आवंटन हो जाता है तो बाकी का पैसा आवंटन के बाद जमा कराना होगा। प्लॉट सात श्रेणियों में निकाले गए हैं।

ऐसे आवेदन करें

आवेदन के लिए प्राधिकरण की वेबसाइट : www.yamunaexpresswayauthority.com के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है। योजना में लोन सुविधा बैंकिंग पार्टनर आईसीआईसीआई बैंक द्वारा दी जा रही है।

बंपर आवेदन की उम्मीद

आवासीय स्कीम में बंपर आवेदन की उम्मीद है। बताया जाता है कि पिछले बार लॉन्च हुई आवासीय स्कीम में करीब 400 प्लॉट पर एक लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था। इस बार भी भारी संख्या में आवेदन आने की उम्मीद है। स्कीम के जुड़ी जानकारी प्राधिकरण की वेबसाइट से ली जा सकती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें