लॉकडाउन: दिल्ली-गाजियाबाद सीमा पर जुटे हजारों लोग, अफरा-तफरी का माहौल
लॉकडाउन के चलते गाजियाबाद बॉर्डर से सटे दिल्ली के आनंद विहार में लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। इसके कारण अब भी यहां लोगों का भारी हुजूम देखा जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए...
लॉकडाउन के चलते गाजियाबाद बॉर्डर से सटे दिल्ली के आनंद विहार में लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। इसके कारण अब भी यहां लोगों का भारी हुजूम देखा जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम सभी को मास्क व ग्लब्स दे रही है। साथ ही उनके हाथों को सैनेटाइज भी कराया जा रहा है। यहां से इन लोगों को गाजियाबाद और हापुड़ समेत आसपास के क्षेत्रों में भेजा जा रहा है।
हालांकि, फिलहाल यूपी गेट सूना है और कौशांबी बस अड्डे से बसों का परिचालन बंद कर दिया गया है। यूपी गेट के रास्ते दिल्ली से आने वाले लोग पैदल ही गाजियाबाद के लालकुआं पहुंच रहे हैं। यहां से बसों को चलाया जा रहा है। यहां काफी भीड है मगर कल के मुकाबले आज भीड़ कम है। प्रशासन ने निजी बसों को भी लगाया है। जिन रूटों पर सरकारी बसें नहीं लगी हैं और जहां के लोग कम हैं ये बसें उनसे कमाई कर रही हैं। प्रशासन ने देर रात तक कुल 800 बसों में भरकर लोगों को घर पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार, प्रवासी मजदूरों के लिए शनिवार को सीमित संख्या में बस चलाने के उत्तर प्रदेश प्रशासन के फैसले के बाद अपने घर पहुंचने की जल्दी में बसों में सीट के लिए झगड़ा करते मजदूरों से दिल्ली-गाजियाबाद सीमा पूरी तरह पटी नजर आई जहां अफरा-तफरी और भगदड़ जैसे हालात बने हुए थे। दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के हजारों दिहाड़ी मजदूर कई किलोमीटर पैदल चलने के बाद बस पकड़ने के लिए आनंद विहार, गाजीपुर और गाजियाबाद के लाल कुआं क्षेत्र पहुंचे।
लोगों की संख्या अत्यधिक होने और बस में जगह न होने के कारण कई मजदूर बसों की छत पर बैठ गए। संक्रमण फैलने के खतरे के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के सारे नियम धरे रह गए और लोग बसों में जहां पांव टिकाने की जगह मिली वहीं खड़े नजर आए। इनमें से कुछ ने मास्क पहने थे, लेकिन ज्यादातर लोगों ने संक्रमण से बचने के लिए मुंह पर रूमाल बांधा था।
पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शनिवार रात साढ़े नौ बजे तक आनंद विहार पर दस से पंद्रह हजार लोग मौजूद थे। गुप्ता ने कहा कि लगभग 60 से 70 बसें थीं। यात्री कतार में खड़े थे और बस में चढ़ रहे थे। मध्यरात्रि तक और पांच सौ बसें दिल्ली पहुंचेंगी। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को ले जाने के लिए 570 बसें उत्तर प्रदेश की सीमा पर तैनात की गई हैं। गहलोत ने ट्वीट किया, “दिल्ली सरकार चाहती है कि सभी दिल्ली में रहें, लेकिन जो उत्तर प्रदेश जाना चाहते हैं उनके लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। दिल्ली सरकार की 570 बसें उन्हें उत्तर प्रदेश की सीमा तक छोड़ आएंगी। अगर उत्तर प्रदेश सरकार उनके लिए बसें भेजती है तो मुझे खुशी होगी।”
इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने घोषणा की थी कि देशव्यापी लॉकडाउन के चलते सीमावर्ती जिलों में फंसे प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए उसने एक हजार बसों की व्यवस्था की है। गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कहा कि जिले से होकर जाने वाले मजदूरों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वे अपने गांव जाने के लिए अड़े रहे। उन्होंने बताया कि पैदल चलकर अपने घर जाने वाले लोगों की सहायता के लिए 450 बसों को सैनेटाइज करने के बाद उपलब्ध कराया गया। पैदल ही लंबी दूरी तय करने वालों को कुछ लोगों ने भोजन भी वितरित किया। दिल्ली और आसपास के राज्यों के औद्योगिक नगरों में उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के हजारों मजदूर काम करते हैं।