Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Liquor worth 100 crores sold in weekend before Diwali 48 lakh bottles in three days in Delhi

दिल्ली में दिवाली से पहले वाले वीकेंड में बिकी 100 करोड़ की शराब, तीन दिन में लोगों ने खरीदी 48 लाख बोतलें

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को कुल 30 लाख रुपए की शराब बेची गई। वहीं शनिवार को करीब 32 लाख रुपए की शराब की बिक्री हुई। दिवाली के एक दिन पहले यानी रविवार को रिकॉर्ड स्तर पर शराब की बिक्री हुई।

Devesh Mishra पीटीआई, नई दिल्लीSun, 30 Oct 2022 11:14 PM
share Share

पूरे देश में इस बार दिवाली बहुत धूमधाम के साथ मनाई गई। पिछले दो सालों से कोरोना महामारी के चलते लोग घरों में कैद हो गए थे। ऐसे में इस साल की दिवाली खास रही। बता दें कि दिल्ली में दिवाली से पहले वाले वीकेंड (सप्ताहांत) में एक करोड़ से अधिक की शराब बेची गई। अधिकारियों ने बताया कि लगभग 48 लाख शराब की बोतलें दिवाली से पहले वाले विकेंड पर बेची गईं। बता दें कि दिल्ली में दिवाली के दिन शराब की बिक्री नहीं हुई थी। इस वजह से दिवाली के पहले शराब की दुकानों पर काफी भीड़ थी। दिवाली 24 अक्टूबर (सोमवार) को मनाई गई थी। एक्साइज डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बताया कि दिवाली के पहले शुक्रवार से रविवार के बीच 100 करोड़ के अधिक की शराब की बिक्री हुई। यानी तीन दिनों में 48 लाख शराब की बोतलें बेची गईं।

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को कुल 30 लाख रुपए की शराब बेची गई। वहीं शनिवार को करीब 32 लाख रुपए की शराब की बिक्री हुई। दिवाली के एक दिन पहले यानी रविवार को रिकॉर्ड स्तर पर शराब की बिक्री हुई। कुल 42 लाख रुपए की शराब दिवाली के एक दिन पहले बेची गई।

बता दें कि अरविंद केजरीवाल सरकार की शराब नीति और इसके कार्यान्वयन में कथित "घोटाले" की चल रही सीबीआई जांच के साथ दिल्ली में शराब व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुआ है। केजरीवाल ने आबकारी नीति 2021-22 को वापस ले लिया है। ऐसे में तीन दिन के भीतर 100 करोड़ का शराब बिकना इस क्षेत्र के लिए खुशी की बात है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें