Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Ladies suit salvaar pahan raat ko ghar mein ghusa private part par eint maar-maar kar li jaan rape piita ka sansanikhej murder in rewari near gurugram

सूट-सलवार पहन रात को घर में घुसा, महिला के प्राइवेट पार्ट पर ईंट मार-मारकर ली जान; रेप पीड़िता का खौफनाक मर्डर

गुरुग्राम से सटे हरियाणा के रेवाड़ी जिले में दुष्कर्म के मामले में आरोपी ने मंगलवार देर रात एक बजे सूट-सलवार पहनकर घर में घुसकर पीड़िता के प्राइवेट पार्ट पर ईंट मार-मारकर निर्ममता से हत्या कर दी।

Praveen Sharma रेवाड़ी (हरियाणा)। हिन्दुस्तान, Thu, 1 Aug 2024 09:22 AM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम से सटे हरियाणा के रेवाड़ी जिले में दुष्कर्म के मामले में आरोपी ने मंगलवार देर रात एक बजे सूट-सलवार पहनकर घर में घुसकर पीड़िता की निर्ममता से हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, उसने पीड़िता के हाथ-पैरों और प्राइवेट पार्ट पर ईंट मारकर उसकी जान ले ली। उस पर आरोप है कि उसने कुछ दिन पहले महिला के साथ दुष्कर्म किया था। मामले में केस अदालत में लंबित था, लेकिन वह गिरफ्तारी से बचा हुआ था। आरोपी लगातार पीड़िता को जान से मारने की धमकियां दे रहा था। गांव की एक 35 वर्षीय महिला के साथ गांव के ही युवक सुधीर ने 16 जुलाई को दुष्कर्म किया था। दुष्कर्म का केस दर्ज होने के बाद मामला अदालत में लंबित था।

थाने में लगाई थी सुरक्षा की गुहार : आरोपी गिरफ्तारी से बचते हुए फरार चल रहा था। बुधवार को इस केस की अदालत में तारीख भी थी। पीड़िता के भाई ने कहा कि इस केस को लेकर आरोपी सुधीर लगातार बहन और परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहा था। इसकी लिखित शिकायत भी संबंधित थाने में देकर सुरक्षा की गुहार लगाई गई थी। उसने कहा कि उसका बहनोई एक पेट्रोल पम्प पर काम करता है और वह नाइट शिफ्ट में ड्यूटी पर गया हुआ था। वह और उसकी बहन अलग-अलग कमरों में सोए हुए थे। इस दौरान आरोपी ने उसकी बहन पर ईंट से वार कर हत्या कर दी।

सूट-सलवार पहनकर घुसा

पीड़िता के हाथ-पैर तोड़ने के बाद आरोपी ने उसके प्राइवेट पार्ट पर भी चोट मारी। बहन की चिल्लाने की आवाज सुनकर भाई की नींद खुल गई। उसने बाहर निकलने की कोशिश भी की, लेकिन बाहर से कुंडी बंद होने की वजह से वह कुछ नहीं कर सका। जब उसने कमरे की खिड़की को खोलकर देखा तो आरोपी सुधीर उस पर हमला कर रहा था और दुपट्टे से उसका गला घोंट रहा था। उसके सामने बहन की हत्या कर आरोपी फरार हो गया।

आरोपी पर कई केस दर्ज

वारदात की सूचना पाकर खोल थाना प्रभारी लक्ष्मीनारायण टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्हें महिला लहूलुहान हालत में मृत पड़ी मिली। इस हत्याकांड से ग्रामीणों में भारी रोष दिखाई दिया। भाई का कहना है कि सुधीर के द्वारा दी जा रही लगातार धमकियों को लेकर उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार करने की लिखित मांग की थी। मामले में जिला पुलिस अधीक्षक से भी मिले थे। उन्होंने कहा कि सुधीर पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। केस की बुधवार को अदालत में तारीख लगी हुई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें