Hindi Newsएनसीआर न्यूज़kisan delhi chalo march security beefed up delhi police barricading traffic jam

दिल्ली कूच को किसान तैयार, पुलिस ने भी किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम; बॉर्डर पर पीएसी तैनात

किसानों ने छह मार्च को दिल्ली कूच का ऐलान किया है। इस सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसिया और पुलिस बल सतर्क हो गया है। इस दौरान अन्य दिनों की अपेक्षा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

हिन्दुस्तान ट्रांस हिंडनWed, 6 March 2024 01:18 AM
share Share

एमएसपी समेत विभिन्न मांगों को लेकर 6 मार्च को किसानों के दिल्ली कूच की सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसिया और पुलिस बल सतर्क हो गया है। इस दौरान अन्य दिनों की अपेक्षा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली की सीमाओं पर भी अतिरिक्त सुरक्षा बल बढ़ाया गया है। हालांकि गाजियाबाद पुलिस के पास किसानों के दिल्ली जाने की अभी तक आधिकारिक सूचना नहीं है। फिर भी एहतियात के तौर पर दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ाई गई है।

लगभग एक माह से किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। किसानों के इस आंदोलन का सबसे ज्यादा असर पंजाब और हरियाणा में रहा है। हालांकि आंदोलन के शुरुआत में यूपी से भी किसानों ने दिल्ली कूच करने की तैयारी की थी। किसानों के आंदोलन के चलते दिल्ली पुलिस ने भी सभी सीमाओं पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। सभी सीमाओं पर दिल्ली पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ तैनात हैं। एक बार फिर किसानों के 6 मार्च को दिल्ली कूच करने की सूचना के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है और सभी सीमाओं पर सुरक्षा के और ज्यादा इंतजाम किए गए हैं। 

गाजियाबाद पुलिस की तरफ से भी यूपी गेट, आनंद विहार बॉर्डर, सीमापुरी बॉर्डर, तुलसी निकेतन बॉर्डर व लोनी बॉर्डर पर भी सुरक्षा के इंतजाम पहले से ज्यादा किए गए हैं। यूपी गेट पर तो पीएसी की तैनाती लगातार की जा रही है। जिससे कभी भी जरूरत पड़े तो पीएसी अतिरिक्त फोर्स आने तक पीएसी मोर्चा संभाल ले। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि दिल्ली की सभी सीमाओं पर पहले से ही पुलिस बल तैनात है। अभी तक गाजियाबाद के रास्ते किसानों के दिल्ली जाने की कोई सूचना नहीं मिली है यदि मिलती है और सुरक्षा के और भी ज्यादा इंतजाम किए जाएंगे।

मंगलवार को यूपी गेट पर नहीं दिखा जाम का असर

यूपी गेट पर दिल्ली पुलिस की तरफ से की गई बैरिकेडिंग के चलते सुबह के समय वाहनों का अधिक दबाव होने से यूपी गेट पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। हालांकि यह स्थित ज्यादातर सप्ताह के पहले दिन ज्यादा दिखाई देती है अन्य दिनों में वाहन चालकों को जाम की समस्या से दो चार नहीं होना पड़ता। मंगलवार सुबह भी यूपी गेट पर जाम का असर ना के बराबर था। पीक आवर्स में सुबह साढ़े आठ से साढ़े नौ बजे तक ही वाहनों का अधिक दबाव रहा, जिससे यातायात की रफ्तार धीमी रही। इसके बाद यातायात सामान्य हो गया और तेज गति से दौडऩे लगा।

बैरिकेडिंग से भी बढ़ रहा वाहनों का दबाव

यूपी गेट पर जहां डीएमई व एनएच 9 पर दिल्ली पुलिस की तरफ से लगाई गई बैरिकेडिंग एक तरफ करने से यातायात के जाम की समस्या काफी हद तक समाप्त हो चुकी है। ऐसे में यदि यूपी गेट पर पुल के नीचे दिल्ली पुलिस की तरफ से बनाई गई कंकरीट की बैरीकेडिंग को भी हटा दिया जाता है तो फिर डीएमई और एनएच 9 पर वाहनों को दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा। क्योंकि लालकुआं की तरफ से बड़ी तादात में आने वाला यातायात यूपी गेट पर नीचे उतरता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख