खेड़की दौला टोल पर फिर दिखी दबंगई, टोल टैक्स मांगने पर अधिकारी का सिर फोड़ा
गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल पर दबंगई के मामले थम नहीं रहे हैं। स्थानीय लोगों के साथ लगातार टोल चुकाने को लेकर झड़प की घटनाएं सामने आ रही हैं। टोल स्टाफ को कार के बोनट पर 200 मीटर घसीटने के बाद अगले...

गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल पर दबंगई के मामले थम नहीं रहे हैं। स्थानीय लोगों के साथ लगातार टोल चुकाने को लेकर झड़प की घटनाएं सामने आ रही हैं। टोल स्टाफ को कार के बोनट पर 200 मीटर घसीटने के बाद अगले दिन शुक्रवार को एक अधिकारी का पत्थर से सिर फोड़ दिया गया। आरोप है कि गलत आरसी से टोल पार नहीं करने देने पर गुस्साए युवक ने अधिकारी का सिर फोड़ दिया। जिसके बाद घायल कृपाल सिंह को गंभीर हालत में मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मालूम हो कि खेड़की दौला टोल पर गुरुवार को कृपाल और श्याम सिंह नाम के दो कर्मचारियों को करीब 200 मीटर तक कार के बोनट पर घसीटने की घटना सामने आई थी। इसके बाद शुक्रवार को कृपाल सिंह का सिर फोड़ दिया है।
टोल टैक्स मांगने पर एसयूवी चालक ने महिला टोल कर्मी को मारा मुक्का
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर 12 बजे एचआर 26 डीएक्स 6577 नंबर की एक कार खेड़की दौला टोल पर पहुंची। वहां पर कार चालक ने खुद को स्थानीय निवासी बताते हुए आरसी दिखाई। टोल कर्मी ने आरसी सही है या गलत इसकी जांच के लिए अधिकारी कृपाल को दे दी। जांच में आरसी फर्जी पाई गई तो कृपाल ने टोल से छूट देने से मना कर दिया। इसको लेकर गुस्साए कार चालक ने सड़क पर पड़े पत्थर को उठाकर कृपाल सिंह के सिर पर मार दिया। इसके अलावा उसने कृपाल सिंह पर लात-घूंसों की भी बारिश कर दी।
दूसरी तरफ पत्थर से सिर फटने के चलते कृपाल सिंह वहीं पर बेहोश होकर गिर पड़े, जिन्हें गंभीर हालत में मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टोल प्रबंधन के मुताबिक, कृपाल की हालत गंभीर है। घटना के चार घंटे बाद भी उन्हें होश नहीं आया है। डॉक्टरों की तरफ से सीटी स्कैन किया गया है। सिर में गंभीर चोट आने से जान को खतरा बना हुआ है।
पुलिस में दी गई शिकायत
खेड़की दौला टोल प्रबंधन की तरफ से इस संबंध में खेड़की दौला थाने में शिकायत दी गई है। टोल के प्रोजेक्ट हेड राजेंद्र भाटी ने बताया कि घटना दोपहर 12 बजे की है, जिसकी शिकायत पुलिस में दे दी गई है। राजेंद्र भाटी ने बताया कि कार में तीन लोग सवार थे। उनसे फर्जी दस्तावेजों को लेकर बातचीत की जा रही थी। अचानक से एक व्यक्ति ने कृपाल सिंह पर हमला कर दिया। तीनों लोगों ने कृपाल के अलावा आसपास खड़े कर्मचारियों, महिला कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
ऑपरेशन शांति दूत के तहत की जांच
खेड़की दौला टोल पर 31 गांवों के वाहनों को छूट प्राप्त है। इसके तहत 31 गांवों के वाहनों में टैग लगाए जा रहे हैं, ताकि उन्हें टोल शुल्क न चुकाना पड़े और रोजाना की दिक्कत न हो। कारों पर टैग लगाने के लिए ऑपरेशन शांति दूत चलाया जा रहा है। ऐसे में जो भी गाड़ी चालक खुद को 31 गांवों से बताते हैं। उनके दस्तावेजों की जांच की जाती है और टैग लगाया जाता है। टोल प्रबंधन का कहना है कि एचआर 26 डीएक्स 6577 ने खुद को मानेसर का बताया था, जिसके बाद उसने फर्जी आरसी दिखाई। फर्जी आरसी पकड़े जाने पर उसने हंगामा करना शुरू कर दिया। अभी तक टोल पर 650 से अधिक फर्जी आरसी सहित अन्य दस्तावेज पकड़े जा चुके हैं।
''खेड़की दौला टोल पर झगड़े की शिकायत मिली है। घायल व्यक्ति के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।'' -सुरेंद्र सिंह, जांच अधिकारी, खेड़की दौला पुलिस
कार भी बरामद
पुलिस के मुताबिक, मारपीट में मानेसर के गांव बाघणकी निवासी किरण पाल पुत्र राजेंद्र को पकड़ा है। बताया कि टोल से गुजरने के लिए कार चालक की तरफ से फर्जी प्रमाण पत्र दिखाया गया था, जिस पर शक होने पर उसकी जांच की गई तो वह फर्जी निकली। इसके बाद कार चालक ने कार के मालिक किरण पाल को बुलाया। इसने टोल प्लाजा पर आकर टोलकर्मी के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी की कार को भी बरामद कर लिया है।