विभव के साथ घूम रहे थे केजरीवाल, किसकी तरफ है वफादारी? BJP का सीएम से सवाल
बीजेपी ने स्वाति मालीवाल केस को लेकर एक बार फिर अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। पार्टी ने पूछा कि उनकी वफादारी किसकी तरफ है। पार्टी ने सीएम के माता-पिता से पूछताछ का भी बचाव किया।
आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल केस को लेकर बीजेपी ने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। बीजेपी का कहना है कि किसी को भी मालीवाल पर कथित हमले की जांच में बाधा नहीं डालनी चाहिए। सीएम के माता-पिता से पूछताछ को लेकर कहा कि यह जांच का हिस्सा है ताकि पता लगाया जा सके कि केजरीवाल के आवास पर उस समय कौन-कौन मौजूद थे और घटना के समय उनकी क्या भूमिका थी। इसके अलावा पार्टी ने सवाल किया है कि सीएम की वफादारी किसकी तरफ है?
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'केजरीवाल के आवास पर उनके परिवार और ऑफिस के कौन-कौन लोग मौजूद थे, उन्होंने क्या भूमिका निभाई और जब मालीवाल को पीटा जा रहा था तो उन्होंने क्या देखा, यह जांच का हिस्सा है। मैं बीजेपी की प्रवक्ता हूं, पुलिस की नहीं। मैं केवल अनुरोध करूंगी कि किसी को भी जांच में बाधा नहीं डालनी चाहिए।' बीजेपी नेता ने यह बयान केजरीवाल के माता-पिता से दिल्ली पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने के सवाल पर दिया।
उन्होंने कहा की फैक्ट यह है कि केजरीवाल को आरोपी, उनके सहयोगी विभव कुमार के साथ ट्रैवल करते देखा गया है। यह संकेत देता है कि मामले में उनकी वफादारी कहां है। ईरानी ने पूछा, 'क्या उससे न्याय की उम्मीद की जा सकती है?' दिल्ली सीएम पर निशाना साधते हुए भाजपा की वरिष्ठ नेता ने पूछा कि केजरीवाल देश में महिला सुरक्षा पर कैसे बोल सकते हैं जब उनकी पार्टी की महिला सदस्य उनके आवास में सुरक्षित नहीं हैं।
मालीवाल मामले में चुप्पी तोड़ते हुए केजरीवाल ने बुधवार को कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि मामले में निष्पक्ष जांच होगी और न्याय मिलेगा। बता दें कि आप की राज्यसभा सदस्य मालीवाल ने आरोप लगाया है कि जब वह 13 मई को मुख्यमंत्री से मिलने गईं तो केजरीवाल के निजी सहायक विभव कुमार ने उन पर 'हमला' किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। कॉन्फ्रेंस में ईरानी ने लोगों से दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को पढ़ने का आग्रह किया, जिसमें शराब नीति मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को जमानत देने से मना कर दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।