Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Kejriwal announces genome sequencing of all corona cases in Delhi

दिल्ली में कोरोना के हर मामले की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग, केजरीवाल का ऐलान

सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोविड के संबंध में हमें जब भी केंद्र सरकार की ओर से गाइडलाइंस मिलेंगी, उनका कड़ाई से पालन किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने सभी लोगों से मास्क लगाने की अपील की है।

Praveen Sharma नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान, कोरोना के केस बढ़े पर पाबंदी नहीं जांच बढ़ाएंगी सरकार Fri, 31 March 2023 01:20 PM
share Share
Follow Us on

राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के दौरान हालात और तैयारियों का जायजा लिया। दिल्ली में फिलहाल 900 के करीब एक्टिव केस हैं। इसे देखते हुए आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने कोरोना के सभी मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने का निर्णय लिया है। 

केजरीवाल ने समीक्षा बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि COVID-19 के केस जरूर बढ़ें हैं, लेकिन अभी घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने साफ कर दिया कि सरकार अभी कोरोना के केस बढ़ने पर किसी तरह की पाबंदी नहीं लगाने जा रही है, बल्कि जांच बढ़ाई जाएगी।

लक्षण वाले 5 फीसदी लोगों की रैंडम कोविड जांच

दिल्ली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। अस्पतालों में आ रहे लक्षण वाले 5 फीसदी लोगों की रैंडम कोविड जांच होगी और कोविड के नए वैरिएंट का पता लगाने के लिए 100 फीसदी कोरोना केसों की जीनोम सीक्वेंसिंग भी कराई जाएगी।

केजरीवाल ने कहा कि विदेशों से आ रही फ्लाइट के यात्रियों में 2 फीसदी की रैंडम कोविड जांच भी शुरू कर दी गई है। केजरीवाल ने कहा कि अभी चिंता की बात नहीं है। हम पूरी तरह तैयार हैं, कोरोना के केस जरूर बढ़े हैं, लेकिन अभी अस्पताल जाने वाले मरीजों की संख्या कम है।

मास्क पर अभी कोई पाबंदी नहीं

केजरीवाल ने बताया कि 48 फीसदी कोरोना मरीजों में एक्सबीबी 1.16 वैरिएंट का पता चला है। दिल्ली सरकार अपने अस्पतालों में अइसोलेशन वार्ड बनाएगी। उन्होंने कहा कि मास्क पर अभी कोई पाबंदी नहीं है, सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। 10 और 11 अप्रैल को दिल्ली के अस्पतालों में मॉक ड्रिल होगी।

केजरीवाल ने कहा कि पिछले सप्ताह सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में आयोजित 'मॉक ड्रिल' कर बेड से लेकर एम्बुलेंस तक की तैयारियों की जांच की गई थी। इस बीच, सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोविड के संबंध में हमें जब भी केंद्र सरकार की ओर से गाइडलाइंस मिलेंगी, उनका कड़ाई से पालन किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कोविड जैसे लक्षणों वाले सभी लोगों से मास्क लगाने की अपील की है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें