विदेशी सोना: कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर चलेगा कस्टम एक्ट का मुकदमा
विदेशी मुहर लगा सोना बरामदगी मामले में बुधवार को डायरेक्टरेट रेवन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) की ओर से इत्र कारोबारी पीयूष जैन का रिमांड लिया गया। वारंट तामील कराया गया है। जिसके बाद इत्र कारोबारी पर अब...
विदेशी मुहर लगा सोना बरामदगी मामले में बुधवार को डायरेक्टरेट रेवन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) की ओर से इत्र कारोबारी पीयूष जैन का रिमांड लिया गया। वारंट तामील कराया गया है। जिसके बाद इत्र कारोबारी पर अब विदेशी सोना बरामदगी का मामला भी चलाया जाएगा। इस मामले में वह 29 मार्च तक जेल में रहेगा। एसीएमएम तृतीय आलोक यादव की कोर्ट में सुनवाई के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जेल से पीयूष को भी जोड़ा गया था।
इत्र कारोबारी पीयूष जैन के आनंदपुरी स्थित घर और कन्नौज स्थित फर्म में छापा मारकर महानिदेशालय जीएसटी इंटेलीजेंस की टीम ने 196 करोड़ रुपये, 23 किग्रा विदेशी मुहर लगा सोना और 600 लीटर चंदन का तेल बरामद किया था। जीएसटी इंटेलीजेंस की टीम ने इत्र कारोबारी से बरामद रुपयों के मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस मामले में वह 22 मार्च तक जेल में रहेगा। इसके बाद उसका रिमांड आगे बढ़ाया जाएगा। वहीं विदेशी सोना बरामदगी के मामले में डायरेक्टरेट आफ रेवन्यू इंटेलीजेंस विवेचना कर रहा है।
दो दिन पहले रेवन्यू इंटेलीजेंस के अधिकारियों ने इत्र कारोबारी से जेल में पूछताछ की अनुमति मांगी थी। पूछताद के बाद अधिकारियों ने पीयूष के बयान दर्ज किए थे। बयान को विवेचना में शामिल करते हुए डायरेक्टरेट आफ रेवन्यू इंटेलीजेंस के आसूचना अधिकारी बद्रीश राय ने सोना बरामदगी मामले में भी रिमांड ले लिया है। जिसके बाद अब पीयूष पर कस्टम एक्ट के तहत भी मुकदमा चलेगा। डायरेक्टरेट आफ रेवन्यू इंटेलीजेंस जल्द चार्जशीट लगा सकती है। मामले में विशेष लोक अभियोजक अंबरीश टंडन ने बताया कि 14 दिन का रिमांड स्वीकृत किया गया। अगली सुनवाई 29 मार्च को होगी। मामले में डीआरआई ने लखनऊ में मुकदमा दर्ज किया था।