Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Kanjhawala hit and drag case Court extends judicial custody of five accused who dragged anjali by car in delhi

Kanjhawala hit and drag case : कंझावला केस के इन 5 आरोपियों की बढ़ी न्यायिक हिरासत, लड़की को कार से घसीटने का आरोप

Kanjhawala hit and drag case : इस केस के दो अन्य आरोपी आशुतोष भारद्वाज और अंकुश को इससे पहले अदालत से बेल मिल चुकी है। वही दीपक खन्ना की जमानत याचिका सेशन कोर्ट से खारिज की जा चुकी है।

Nishant Nandan पीटीाई, नई दिल्लीTue, 14 March 2023 06:38 PM
share Share

Kanjhawala hit and drag case : दिल्ली के चर्चित कंझावला हिट एंड ड्रैग केस में पांच आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है। मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत ने 20 साल की लड़की को कार से घसीटने के केस में आरोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनमें 26 साल का दीपक खन्ना, 25 साल का अमित खन्ना, 27 साल का कृष्ण, 26 साल का मिथुन और मनोज मित्तल शामिल हैं। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अजय सिंह परिहार ने इन सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत 28 मार्च तक के लिए बढ़ा दी है। 

इस केस के दो अन्य आरोपी आशुतोष भारद्वाज और अंकुश को इससे पहले अदालत से बेल मिल चुकी है। वही दीपक खन्ना की जमानत याचिका सेशन कोर्ट से खारिज की जा चुकी है। दिल्ली पुलिस ने कुछ वक्त पहले ही इस केस में हत्या की धारा 302 जोड़ी थी। इससे पहले पुलिस ने यह धारा नहीं लगाई थी। 

याद दिला दें कि 20 साल की अंजली की मौत 31 दिसंबर की रात उस वक्त हुई जब उनकी स्कूटी एक कार से टकराई थी। हादसे के बीच अंजली कार के नीचे फंस गई थीं। आरोप है कि कार चला रहे युवक और उसमें बैठे अन्य आरोपियों को खबर थी कि अंजली कार के नीचे फंस गई है। इसके बावजूद अंजली को कार से 12 किलोमीटर तक घसीटा गया था। रात के सन्नाटे में सुल्तानपुर से कंझावला तक अंजली को घसीटा गया और जब उसकी मौत हो गई तब आरोपी उसे छोड़ कर फरार हो गये थे। 

इस मामले के 7 आरोपियों पर शुरू में गैर इरादतन हत्या से संबंधित धार 304 के तहत केस दर्ज किया गया था। इस कांड को लेकर दिल्ली पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी। नववर्ष की रात हुई इस कांड के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गए थे। बाद में गृह मंत्रालय के आदेश के बाद इस मामले में धारा 302 लगाई गई थी। जिसके बाद अब सभी आरोपी हत्या के मुकदमे का सामना कर रहे हैं। हत्या के जुर्म में उम्रकैद और मौत की सजा का प्रावधान है।

अंजली को कार से घसीटे जाने का वीडियो भी सामने आया था। वीडियो में नजर आ रहा था कि लड़की कार के नीचे फंसी हुई थी। लेकिन कार चालक बड़ी आराम से लड़की को सड़क पर घसीटते हुए अपनी कार चला रहा था। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें