साथ बैठ शराब पी, फिर हत्या कर शव को लगा दी आग; गुरुग्राम में साले ने जीजा को पीट-पीटकर मारा
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक दिल-दहलाने वाली घटना सामने आई है। सेक्टर-15 पार्ट-एक में स्थित मकान के कमरे में साले ने कहासुनी के बाद अपने जीजा को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक दिल-दहलाने वाली घटना सामने आई है। सेक्टर-15 पार्ट-एक में स्थित मकान के कमरे में साले ने कहासुनी के बाद अपने जीजा को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद उसने कमरे में रखा सिरेमिक नामक केमिकल डालकर शव को आग लगा दी और मौके से फरार हो गया। शुक्रवार तड़के पुलिस को हत्या की सूचना मिली।
सिविल लाइंस थाना पुलिस के साथ एसीपी, एसएचओ और फॉरेसिंक टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मकान मालिक से पूछताछ की और फॉरेसिंक टीमों ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई मध्य प्रदेश निवासी लक्ष्मण प्रसाद की शिकायत पर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शनिवार को पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम करवाएगी।
मध्य प्रदेश के छत्तरपुर का रहने वाला 35 वर्षीय गोरेलाल उर्फ हल्ला राजमिस्त्री का काम करता था। सेक्टर-15 पार्ट-1 की एक कोठी का निर्माण कार्य चल रहा था। जहां पर गोरेलाल का साला राजेश चौकीदारी का काम करता था। पुलिस के मुताबिक, रात में गोरेलाल साथियों के साथ अपने साले राजेश से मिलने आया था। जहां उन्होंने शराब पी और उनका किसी बात पर विवाद हो गया। इसके बाद अचानक राजेश गायब हो गया। सुबह राजेश ने शराब पीने वाले एक व्यक्ति से कहा कि वह गैलरी में जाकर देखे। गैलरी में गोरेलाल का जला शव पड़ा हुआ था।
हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और मकान मालिक से पूछताछ भी की गई। फॉरेसिंक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाने के साथ-साथ घटनास्थल की फोटोग्राफी भी कराई। शव को देखकर मृतक के भाई ने शिनाख्त भी कर ली है। पुलिस ने आरोपी राजेश उर्फ छोटू की तलाश शुरू कर दी है।
एसीपी राजेंद्रा पार्क शिव अर्चन शर्मा ने कहा, ''सिविल लाइंस थाने में हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार लिया जाएगा। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आपस में कहासुनी में मारपीट कर हत्या की गई है और उसके बाद शव को जला दिया। हालांकि, अभी तक हत्या के कारण का पता नहीं चला है।''