Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Jewar airport will be ready but there are chances of delay in 40 KM long service road work

जेवर एयरपोर्ट तो हो जाएगा तैयार, इस काम में देरी होने के आसार; क्यों और कहां फंसा पेच

Jewar Airport : उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू पहले यमुना एक्सप्रेसवे के समानांतर बनने वाले करीब 40 किलोमीटर लंबे सर्विस रोड के निर्माण में देरी होने के आसार हैं।

Praveen Sharma ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, Tue, 18 June 2024 08:10 AM
share Share

उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू पहले यमुना एक्सप्रेसवे के समानांतर बनने वाले करीब 40 किलोमीटर लंबे सर्विस रोड के निर्माण में देरी होने के आसार हैं। इस सर्विस रोड का 30 किलोमीटर तक निर्माण पूरा हो चुका हैं, लेकिन दयानतपुर से आगे भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण करीब 10 से 15 किलोमीटर का निर्माण अभी अटका हुआ है। इसे एयरपोर्ट शुरू होने से पहले पूरा करने का दावा किया गया था।

दरअसल जेवर एयरपोर्ट शुरू होने के बाद यमुना एक्सप्रेसवे पर यातायात का दबाव बढ़ जाएगा। इसे कम करने के लिए प्राधिकरण एयरपोर्ट तक सर्विस रोड तैयार कर रहा है। बताया गया है कि एक्सप्रेसवे की सर्विस मार्ग से प्रभावित कुछ किसान 64.7 फीसदी अतिरिक्त मुआवजा व अन्य मांगों को लेकर कोर्ट चले गए थे, जिससे परी चौक से जेवर तक 40 किलोमीटर लंबे और लगभग 60 मीटर चौड़े सर्विस रोड का काम अटक गया है। हालांकि अब प्राधिकरण ने कोर्ट गए किसानों को मुकदमे वापस लेने के लिए मना लिया है। प्राधिकरण इस सर्विस रोड का निर्माण 30 किलोमीटर तक पूरा कर चुका है। दयानतपुर और सबौता गांव के बीच इसका निर्माण कई महीनों से रुका हुआ है।

प्राधिकरण के मुताबिक, काफी समय पहले प्रशासन को भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव भेजा जा चुका है, लेकिन भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण आगे के निर्माण में दिक्कत आ रही है। आगे करीब 10 से 15 किलोमीटर और सर्विस मार्ग बनाया जाना है। सितंबर अंत तक एयरपोर्ट से उड़ान प्रस्तावित हैं, यदि काम की यही गति रही तो इसे एयरपोर्ट शुरू करने पहले तैयार करना मुश्किल होगा।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने कहा, ''सर्विस रोड को एयरपोर्ट शुरू होने से पहले पूरा करने का प्रयास रहेगा, इसके लिए प्रक्रिया तेज कर दी गई है।''

एडीएम एलए बच्चू सिंह ने कहा, ''भूमि अधिग्रहण को लेकर प्रक्रिया तेज कर दी गई है। जल्द से जल्द भूमि अधिग्रहण कर लिया जाएगा।'' 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें