Hindi Newsएनसीआर न्यूज़IMD Delhi-NCR Weather forecast : Keep raincoat and umbrella ready rain alert in Delhi for 5 days

रेनकोट और छाता रखिए तैयार, दिल्ली-NCR में 5 दिन बारिश के आसार; मौसम की मेहरबानी से 26 डिग्री तक लुढ़का पारा

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम है, जबकि बिपरजॉय तूफान का असर ज्यादा है। बारिश के कारण अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया।

Praveen Sharma नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, Tue, 20 June 2023 08:47 AM
share Share

बिपरजॉय तूफान का असर दिल्ली-एनसीआर में भी नजर आने लगा है। मंगलवार सुबह भी दिल्ली और आसपास के कुछ इलाकों में मध्यम से हल्की बूंदाबांदी बारिश हुई, जिससे पिछले कुछ दिनों से जारी उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। बारिश से दिल्ली का तापमान भी गिरकर 26 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है।

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) के 7 दिनों के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश/गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी। राष्ट्रीय राजधानी में 25 जून तक हल्की बारिश जारी रहेगी। मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

हालांकि, मौसम विभाग ने अभी तक दिल्ली में मॉनसून के आगमन की तारीख की घोषणा नहीं की है। अमूमन 27 जून तक राजधानी में बारिश वाला सिस्टम पहुंच जाता है। आईएमडी का विस्तारित रेंज मॉडल पिछले सप्ताह जून में उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश में तेजी दिखाता है।

बता दें कि, सोमवार को राजधानी के ज्यादातर इलाकों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, 25 जून तक मौसम की मेहरबानी रहने के आसार हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम है, जबकि बिपरजॉय तूफान का असर ज्यादा है। बारिश के कारण अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया।

सुबह से ही घने बादल छाए रहे। इस दौरान तेज हवा के साथ कई जगहों पर रिमझिम बारिश हुई। दिन के समय भी बादलों की आवाजाही बनी रही और बीच-बीच में बूंदाबांदी भी हुई। इससे लोगों को उमस से थोड़ी राहत मिली है। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से चार डिग्री कम है। 

यह है अनुमान

मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को भी बूंदाबांदी हो सकती है। हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे तक की रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। अगले चार-पांच दिन मौसम की इन्हीं गतिविधियों की वजह से दिल्ली के लोगों को गर्मी से राहत रहेगी।

राजधानी का हीट एक्शन प्लान तैयार हुआ

वहीं, दिल्ली में कमजोर लोगों पर अत्यधिक गर्मी के प्रभाव को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने हीट एक्शन प्लान तैयार किया है। इसकी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपी जाएगी। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अधिकारियों के अनुसार, ज्यादा गर्मी से बीमार होने वाले लोगों के लिए यह प्लान तैयार किया गया है। इसके लिए जोखिम वाली आबादी की पहचान की जाएगी। वहीं, डीडीएमए ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति को एक कलर-कोडेड अर्ली वार्निंग सिस्टम या हीट अलर्ट सिस्टम विकसित करने का भी काम सौंपा है, जो लोगों को अत्यधिक गर्मी की स्थिति के बारे में बताएगा।

कई इलाकों में सुबह-शाम जाम से परेशान रहे लोग

राजधानी में सोमवार को हुई बारिश के कारण गर्मी से कुछ राहत मिली, लेकिन जाम मुसीबत बन गया। कई इलाकों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यातायात सुचारू कराने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

सुबह के समय हल्की बारिश हुई। लोगों के दफ्तर जाने का समय होने के चलते सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ गया और जाम की समस्या रही। कई वाहन चालकों ने ट्वीट कर ट्रैफिक पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। बारिश के अलावा सड़क के दोनों तरफ अवैध पार्किंग और बस में आई खराबी भी जाम की वजह बनी।

ट्रैफिक पुलिस को भेजी गई शिकायतों में बताया गया कि कालिंदी कुंज, लाडो सराय से आया नगर, पूठ खुर्द, बरवाला, अंधेरिया मोड़, पंखा रोड, रोहतक रोड, प्रेस एंक्लेव रोड, भैरों एंक्लेव आदि इलाकों में जाम लगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें