Hindi Newsएनसीआर न्यूज़If you vote for INDIA alliance I will be saved said Delhi CM and AAP national convenor Arvind Kejriwal

....तो मैं जेल जाने से बच जाऊंगा, चुनाव प्रचा में अरविंद केजरीवाल की क्या अपील

दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, मैं आप सभी के लिए सीधे जेल से आया हूं।  उन्होंने मुझे जेल में डाल दिया। मैंने वहां लोगों को बहुत मिस किया है।'

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 15 May 2024 06:56 PM
share Share
Follow Us on

देश में लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन कर चुनावी दंगल में हैं। दिल्ली की प्रतिष्ठित चांदनी चौक लोकसभा सीट पर बुधवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया है। इस सीट पर पार्टी ने प्रकाश अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया है। 

चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैं आप सभी के लिए सीधे जेल से आया हूं।  उन्होंने मुझे जेल में डाल दिया। मैंने वहां लोगों को बहुत मिस किया है। जब मैं जेल था तब मैं यह सोच रहा था कि मेरी गलती क्या है? हम लोग महत्वहीन लोग हैं और इसलिए हम लोगों की सरकार सिर्फ दो राज्यों में है। मेरी गलती यह है कि मैंने आपके बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा और अच्छे स्कूल बनाए। मैंने चौबीस घंटे लोगों को बिजली दी ही यही मेरी गलती है। 

इस रैली में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'उन्होंने मेरी हिम्मत को तोड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा लेकिन वो सफल नहीं हुए। अब वो कह रहे हैं कि मुझे एक बार फिर जेल जाना पड़ेगा। यह लोगों को तय करना है कि मुझे जेल जाना है या नहीं। अगर आप 25 मई को बीजेपी के लिए वोट करेंगे तो मुझे जेल जाना हो9गा। लेकिन अगर आप इंडिया ब्लॉक के लिए वोट करेंगा तो मैं बच जाऊंगा।'

चांदनी चौक लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल ने यह भी नारा दिया, 'जो करो केजरीवाल से प्यार वो मोदी से करे इनकार।' आपको बता दें कि दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर 25 मई को चुनाव होंगे। दिल्ली की सभी लोकसभा सीटें अभी बीजेपी के कब्जे में हैं। दिल्ली की चार सीटों पर आम आदमी पार्टी और तीन सीटों पर कांग्रेस गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें