Hindi Newsएनसीआर न्यूज़how many inmates found sleeping in satyendar jain cell kejriwal former minister will have to face new test

अकेलेपन से घबराए सत्येंद्र जैन के सेल में कितने कैदी सोते मिले, पूर्व मंत्री अब इस जांच से भी गुजरेंगे

बता दें कि तिहाड़ में जेल नंबर-7 के अधीक्षक को एक कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है और उनसे पूछा गया है कि बिना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किये उन्होंने यह फैसला क्यों लिया?

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 16 May 2023 12:25 PM
share Share

अरविंद केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंत्री रहते शायद उतनी सुर्खियां नहीं बटोरी होगी जितनी वो तिहाड़ जेल के अंदर रहकर चर्चा में हैं। अभी हाल ही में यह बात सामने आई थी कि सत्येंद्र जैन को जब जेल में अकेलापन और घबराहट महसूस हो रही थी तब उन्होंने जेल के कुछ कैदियों को अपने सेल में बुला लिया था। यह कैदी उनके सेल में रहते थे ताकि उनका अकेलापन दूर हो सके। सत्येंद्र जैन ने इन कैदियों को अपने सेल में बुलाने के लिए बाकायदा जेल अधीक्षक को खत भी लिखा था और उनकी मांग पर उन्हें उनके सेल में कुछ कैदी मुहैया कराए गए थे। सत्येंद्र जैन ने खत में यह भी कहा था कि उनके मनोवैज्ञानिक चिकित्सक ने उन्हें अकेले रहने से मना किया है। 

अब सत्येंद्र जैन द्वारा अपने मनपसंद कैदियों को अपने सेल में बुलाने को लेकर हंगामा मचा हुआ है। कई नई बातें भी सामने आ रही हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के द्वारा अकेलापन और घबराहट की शिकायत के बाद अब उनकी मनोवैज्ञानिक जांच की जाएगी। जेल प्रशासन ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और सत्येंद्र जैन के सेल में रह रहे 3 कैदियों को भी वहां से हटाया गया है। जेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि शनिवार को सत्येंद्र जैन के सेल में तीन कैदी सो रहे थे। उनके सेल में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। जांच में पता चला है कि जेल के अधीक्षक ने इन सभी कैदियों को उनके सेल में भेजने से पहले संबंधित अथॉरिटी से अनुमति नहीं ली थी। 

अधिकारियों ने कहा कि किसी कैदी को किसी अन्य सेल में भेजने के लिए जरूरी प्रोटोकॉल होते हैं। सत्येंद्र जैन के सेल को लेकर तो सुरक्षा की वजह से खास एहतियात बरती जा रही है। जेल नंबर-7 के अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और उनसे पूछा गया है कि बिना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किये उन्होंने यह फैसला क्यों लिया? मनोवैज्ञानिकों की एक टीम सत्येंद्र जैन की जांच करेगी। उन्हें जेल के प्रोटोकॉल के मुताबिक, काउंसिलिंग दी जा रही थी। जो खत सत्येंद्र जैन ने जेल प्रशासन को लिखा था उसमें उन्होंने उन कैदियों का नाम लिखा था जिन्हें वो अपने सेल में बुलाना चाहते थे।

तिहाड़ जेल में इससे पहले एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ था जिसमें सत्येंद्र जैन अपने सेल में मसाज कराते नजर आए थे। इसे लेकर भी काफी विवाद हुआ था। दो कैदी उन्हें मसाज दे रहे थे। यह जानकारी भी सामने आई थी कि इनमें से एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का आरोपी भी था। इसके अलावा कुछ अन्य वीडियो सामने आए थे जिनमें कुछ लोग सत्येंद्र जैन के सेल की सफाई करते और बिस्तर सजाते नजर आ रहे थे। उस वक्त जेल के अधीक्षक अजीत कुमार को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया था। आपको बता दें कि पिछले साल मई के महीने में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया था और तब से वो लगातार जेल में ही बंद हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें