Hindi Newsएनसीआर न्यूज़house maps will pass by sitting at home yamuna authority know complete process

अब घर बैठे पास होंगे मकान के नक्शे, यमुना अथॉरिटी के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर; जानें पूरा प्रोसेस

यमुना अथॉरिटी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए गुडन्यूज है। अब उन्हें नक्शा पास कराने के लिए अथॉरिटी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। सभी आवंटियों को यूजर आईडी उपलब्ध कराई गई है।

हिन्दुस्तान ग्रेटर नोएडाThu, 9 May 2024 07:42 AM
share Share

यमुना प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में भवनों का नक्शा पास कराने के लिए आवंटियों को प्राधिकरण के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। यमुना प्राधिकरण ने भवन मानचित्र स्वीकृति के लिए बिल्डिंग प्लान मैनेजमेंट सिस्टम (बीपीएमएस) तैयार कर पोर्टल पर अपलोड कर दिया है। इससे ऑनलाइन नक्शे पास हो सकेंगे। प्राधिकरण की वेबसाइट से आर्केटेक्ट काउंसिल ऑफ इंडिया को भी जोड़ दिया गया है। यमुना प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि यह सुविधा बुधवार से शुरू कर दी गई है। 

प्राधिकरण आवासीय सेक्टर-16, 17, 18, 20, 22ए और 22डी की संपत्तियों का पूरा डाटा पूर्व में ही तैयार कर चुका है। सभी आवंटियों को यूजर आईडी उपलब्ध कराई गई है। यूजर आईडी का इस्तेमाल कर यमुना सिटी के करीब 34,000 आवंटी प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर बीपीएमएस के लिंक bpms.yamunaexpresswayauthority.com पर लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैं। लिंक पर आवंटी मानचित्र स्वीकृति की ऑनलाइन फीस जमा कर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, इस नई व्यवस्था के शुरू होते ही प्राधिकरण ने ऑफलाइन नक्शा पास कराने की व्यवस्था को पूरी तरह से समाप्त कर दिया है।

सीईओ यमुना प्राधिकरण डॉ. अरुणवीर सिंह ने कहा, 'प्राधिकरण लंबे समय से सुविधाओं को ऑनलाइन करने की तैयारी कर रहा था। अब किसी भी आवंटी को नक्शा पास कराने समेत अन्य कार्यों के लिए प्राधिकरण के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।'

समस्या शीघ्र सुलझेंगी

प्रत्येक समस्या को 15 दिन में हल करना आवश्यक होगा। कितनी समस्याएं या कार्य लंबित पड़े हैं, उनकी मानेटरिंग स्वयं ओएसडी से लेकर सीईओ तक कर सकेंगे। यदि किसी कार्य को 15 दिन से अधिक समय हो गया है तो इसकी मैसेज के माध्यम से सूचना आला अधिकारियों तक पहुंच जाएगी। इसके आधार अधिकारियों का भी मूल्यांकन किया जा सकेगा।

लोगों को ऐसे लाभ मिलेगा

प्राधिकरण ने अब अपनी 32 सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है। पहले चरण में सात, दूसरे चरण में 10 और अब तीसरे चरण में सभी सेवाएं पूरी तरह ऑनलाइन हो गई हैं। ऑनलाइन शुरू होने वाली सेवाओं में नक्शा पास कराने के अलावा रजिस्ट्री के लिए आवेदन, ऑनलाइन सत्यापन, आनॅलाइन पैमेंट, सीवर-पानी के बिल, संपत्ति से जुड़े कार्य, ऑनलाइन कब्जा प्राप्त करना आदि शामिल है।

औद्योगिक इकाइयों को भी निर्माण की अनुमति

यमुना सिटी को बसाने की कवायद तेज कर दी गई है। बीते दिनों ही प्राधिकरण ने आवासीय सेक्टरों के आवंटियों को चेकलिस्ट जारी कर भवन निर्माण शुरू कराने की अनुमति दी थी। इसके अलावा तीन हजार से अधिक औद्योगिक इकाइयों को भी निर्माण की अनुमति दी जा चुकी है। सेक्टरों में सड़क, नाली, सीवर, बिजली और पार्क आदि का काम लगभग 90 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। अब तक लोगों को नक्शा में आपत्तियां बताकर इधर-उधर घुमाया जाता था, लेकिन अब ऑनलाइन भी सभी कार्य हो जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें