दिल्ली से लगी सीमाएं सील होने से NCR के बॉर्डरों लगा लंबा जाम, लोग परेशान
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली की ओर से एनसीआर के शहरों से लगी सीमाएं सील किए जाने के बाद मंगलवार सुबह से ही बॉर्डरों पर भारी जाम देखा जा रहा है। नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम...
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली की ओर से एनसीआर के शहरों से लगी सीमाएं सील किए जाने के बाद मंगलवार सुबह से ही बॉर्डरों पर भारी जाम देखा जा रहा है। नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद से लगी दिल्ली की सीमाओं पर कमोबेश एक जैसे हालात हैं।
दिल्ली बदरपुर बॉर्डर पर अब दिल्ली पुलिस ने दस बजे के बाद से सख्ती कर दी गई। बिना पास वालों को दिल्ली में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है, जबकि अब से पहले यह व्यवस्था फरीदाबाद पुलिस की ओर से की जा रही थी। मगर मंगलवार से फरीदाबाद पुलिस ने ढील देनी शुरू कर दी है। इसके चलते फरीदाबाद पुलिस ने एसएपी को बॉर्डर से हटा दिया है।
बॉर्डरों पर फिर लगा लंबा जाम
दिल्ली की सीमा पर लंबा जाम लग गया है। यहां वाहनों की लंबी लाइन लग गई है। वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं। कुछ वाहन चालक पुलिस कर्मियों से ड्यूटी पर पहुंचने की बात कहकर दिल्ली जाने देने की गुजारिश कर रहे हैं। मगर, पुलिसकर्मी केवल वैध पास वालों को ही जाने की अनुमति दे रहे हैं। हालांकि, सुबह 8:30 बजे तक वाहन चालकों को नहीं रोका जा रहा था। वाहन चालक आसानी से दिल्ली की सीमा में प्रवेश कर रहे थे।
उधर, दिल्ली से फरीदाबाद की ओर वाहन चालकों को आसानी से प्रवेश मिल रहा है। फरीदाबाद पुलिस ने बॉर्डर से एसएपी की ड्यूटी भी हटा ली है। बॉर्डर सील के वक्त हर रोज दो घंटे के लिए एक एसएपी की ड्यूटी लगती थी। मगर, अब बॉर्डर एरिया में ढील दिए जाने की नीति के चलते ड्यूटी खत्म कर दी गई है।
Traffic congestion on Delhi Noida Direct (DND) Flyway; security personnel check identity cards and passes of people during the movement of vehicles. pic.twitter.com/TgvArWYrcM
— ANI (@ANI) June 2, 2020
गौतमबुद्ध नगर : दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मी गहनता से सभी वाहनों की जांच कर रहे हैं, जिनके पास वैध पास हैं केवल उन्हें ही आने-जाने दिया जा रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को घोषणा की थी कि दिल्ली की सीमाओं को अगले एक सप्ताह के लिए सील कर दिया जाएगा और केवल आवश्यक सेवाओं को छूट दी जाएगी।
गुरुग्राम : पुलिस कर्मी दिल्ली में आने वाले सभी वाहनों की आवाजाही के बीच दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर वाहनों की जांच कर रहे हैं। इसके चलते ट्रैफिक जाम हो गया है और लोगों को अपने काम पर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Delhi: Police personnel check vehicles at Delhi-Gurugram border, amid vehicular movement on the route. Delhi CM Arvind Kejriwal yesterday announced that Delhi borders will be sealed for the next one week and only essential services will be exempted. pic.twitter.com/XHqLmk2VxC
— ANI (@ANI) June 2, 2020