'वो दिल्ली वालों के हीरो हैं, भगवान उनका भला करें', सत्येंद्र जैन को लेकर इमोशनल हुए केजरीवाल
केजरीवाल ने आप नेता सत्येंद्र जैन को दिल्ली वालों का हीरो बताया है। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'वो पूरे दिल्ली वालों के लिए एक हीरो हैं। उन्होंने 24x7 बिजली देने का इंतजाम किया और फ्री बिजली दी।
सुप्रीम कोर्ट से झटका लगने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन एक बार फिर तिहाड़ जेल चले गए हैं। AAP नेता सत्येंद्र जैन के लिए राहत के दिन खत्म होने के बाद घर से तिहाड़ जेल जाते हुए नजर आए। घर से तिहाड़ जेल के लिए रवाना हो रहे सत्येंद्र जैन का वीडियो भी सामने आया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन को दिल्ली वालों का हीरो बताया है। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'वो पूरे दिल्ली वालों के लिए एक हीरो हैं। उन्होंने 24x7 बिजली देने का इंतजाम किया और फ्री बिजली दी। उन्होंने अच्छे सरकारी अस्पताल और मोहल्ला क्लिनिक दिए। उनके और उनके परिवार के लिए काफी दुखी महसूस कर रहा हूं। भगवान उनका भला करें।'
सीएम अऱविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन का जो वीडियो शेयर किया है उसमें नजर आ रहा है कि सत्येंद्र जैन की गोद में एक बच्चा है और वहां एक महिला और पुरुष भी नजर आ रहे हैं। कुछ ही पाल बाद सत्येंद्र जैन बच्चे को पुरुष की गोद में थमाते हैं और फिर पीछे मु़ड़कर देखते हैं।
बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग में आरोपी सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका खारिज कर दी। इसके साथ ही अदालत ने उन्हें अंतरिम जमानत देने से भी इनकार कर दिया। अदालत ने सत्येंद्र जैन को निर्देश दिया था कि वो तुरंत सरेंडर करें। अदालत के निर्देश के बाद सत्येंद्र जैन ने तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया।
सत्येंद्र जैन को मेडिकल ग्राउंड पर अदालत से अंतरिम जमानत मिली थी। इसके बाद उनकी जमानत अवधि समय-समय पर बढ़ती रही। सत्येंद्र जैन करीब 9 महीने से ज्यादा वक्त तक जेल से बाहर ही रहे। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिल पाने की वजह से उन्हें जेल की हवा फिर से खानी पड़ी है। सुप्रीम कोर्ट में ईडी ने सत्येंद्र जैन को जमानत दिए जाने का विरोध किया था।