Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Haryana Roadways to run buses on 10 routes on Holi know all the details

गुड़गांव से चलाई जाएंगी होली स्पेशल बसें, इन रूटों पर रहेगी उपलब्धता; ऐसे होगी बुकिंग

होली के पहले लोगों की सुविधा के लिए हरियाणा रोडवेज 10 से अधिक रूट पर बस चलाने की तैयारी में है। होली स्पेशल बस का सञ्चालन 27 फरवरी से किया जाएगा। यूपी, राजस्थान और बिहार के लिए बस चलाई जाएंगी।

Abhishek Mishra हिन्दुस्तान, गुरुग्रामTue, 21 Feb 2023 07:34 AM
share Share

होली पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए रोडवेज ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज की तरफ से 10 रूट पर होली स्पेशल बस चलाने का फैसला किया गया है। राज्य परिवहन विभाग ने योजना तैयार कर ली है।

रोडवेज विभाग की तरफ से 27 फरवरी से इन स्पेशल बस का संचालन शुरू किया जाएगा। 10 में से छह रूट यूपी के अलग-अलग जिलों के शामिल हैं। इसके अलावा चार अन्य रूट राजस्थान और उत्तराखंड के भी शामिल किए गए हैं। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। होली के लिए स्पेशल चलने वाली इन बस की बुकिंग भी 26 फरवरी से बस स्टैंड के काउंटर से की जाएगी। बता दें कि होली पर यात्रियों को बसों की कमी न हो, इसके लिए रोडवेज ने दस दिनों तक स्पेशल बस चलाने का निर्णय लिया है। जिन 10 रूट पर इन बसों का संचालन किया जाना है उन रूट को यात्रियों की मांग के अनुसार ही निर्धारित किया जाएगा। जिस रूट पर सबसे ज्यादा भीड़ होगी उस रूट पर ही स्पेशल बस चलाई जाएंगी।

हरियाणा रोडवेज के अधिकारी ने बताया कि होली स्पेशल बस का संचालन 27 फरवरी से शुरू किया जाएगा। यात्रियों की मांग के अनुसार रूट निर्धारित किए जाएंगे। एक दिन पहले बुकिंग शुरू कर दी जाएगी।

इन रूटों पर रहती है सबसे अधिक भीड़

गुरुग्राम से मिर्जापुर, अलीगढ़, इटावा, आगरा, बरेली, गाजीपुर, बलिया, गोरखपुर, आजमगढ़, सलौनी के लिए यात्रियों की सबसे ज्यादा भीड़ रहती है। विभाग ने भी इन्हीं रूट पर स्पेशल बस चलाने की योजना बनाई है। इसी प्रकार दिल्ली, देहरादून, हरिद्वार, जयपुर और चंडीगढ़ के लिए भी बस उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा राजस्थान के कुछ रूटों पर ही ज्यादा भीड़ रहती है। उल्लेखनीय है कि होली पर घर जाने वालों के लिए ट्रेन से टिकट लेना किसी चुनौती से कम नहीं है। ऐसे में बस एक बेहतर विकल्प है।

बिहार जाने वाली बस में एक सप्ताह की एडवांस बुकिंग

होली पर बिहार जाने वाली प्राइवेट बसों में अभी से ही एक सप्ताह पहले की एडंवास बुकिंग शुरू हो गई है। होली पर घर जाने के लिए यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए ट्रांसपोर्टरों ने रोजाना दो-दो बस अतिरिक्त चलानी शुरू कर दी है। गुरुग्राम के राजीव चौक से बिहार के दरभंगा और अन्य जिलों के लिए सीधी बस चलाई जा रही हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें