Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Haryana Ragni singer Sarita Chaudhary died in suspicious condition dead body found inside the house

Haryana: रागनी सिंगर सरिता चौधरी की संदिग्ध हालत में मौत, घर के अंदर मिली लाश

Haryanvi Singer Sarita Chaudhary Died : हरियाणा के सोनीपत में रहने वाली मशहूर रागनी सिंगर सरिता चौधरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सरिता की लाश सोमवार को...

Praveen Sharma सोनीपत। लाइव हिन्दुस्तान टीम, Tue, 8 Feb 2022 10:25 AM
share Share

Haryanvi Singer Sarita Chaudhary Died : हरियाणा के सोनीपत में रहने वाली मशहूर रागनी सिंगर सरिता चौधरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सरिता की लाश सोमवार को उनके घर के अंदर मिली थी और उनके मुंह से खून आ रहा था। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह हत्या है या आत्महत्या। पुलिस ने पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के बाद केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सरिता चौधरी (Sarita Chaudhary) प्राइमरी स्कूल में हेड टीचर के पद पर तैनात थीं और अपने परिवार के साथ सोनीपत के सेक्टर-15 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के अपने घर में रहती थीं। सरिता के दो बच्चे हैं एक बेटी और एक बेटा। बेटी यूपीएससी की तैयारी कर रही है, जबकि बेटा भी पढ़ाई कर रहा है। 

सरिता की मौत की खबर से उनके परिजनों और प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा कि मौत किन हालातों में हुई।

इस मामले की जांच कर रही पुलिस मृतका के परिजनों और पड़ोसियों के अलावा और जानने वालों से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर नमूने एकत्र किए हैं।

बता दें कि हरियाणवी रागनी कलाकार सरिता चौधरी हरियाणा की प्रसिद्ध लोक गायिकाओं में से एक थीं। हरियाणा में रागनी और स्टेज शो में उन्होंने खूब नाम कमाया था। उनकी मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें