नूंह में बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर पुलिस अलर्ट, सोशल मीडिया पर भी नजर; एडवाइजरी हुई जारी
नूंह जिले में 22 जुलाई को निकलने वाली बृजमंडल यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी में पुलिस जुट गई है। पुलिस सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो-फोटो पोस्ट नहीं करने को लेकर हिदायत जारी की है।
हरियाणा के नूंह में 22 जुलाई को निकलने वाली बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसके लिए लोगों को सपरिवार सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया है। पुलिस भी बृजमंडल यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी में जुट गई है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो-फोटो पोस्ट नहीं करने को लेकर हिदायत जारी की है। साथ ही विदेशियों के ठहरने और किराये पर कमरे देने वालों से कहा गया है कि पुलिस को सूचना देकर वैरिफिकेशन जरूर कराएं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नूंह के पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया पर कोई भी व्यक्ति ऐसी पोस्ट ना डालें, जिससे किसी व्यक्ति की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचती हो या धार्मिक सौहार्द को खतरा पैदा हो। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी तरह की अमर्यादित भाषा किसी व्यक्ति विशेष, जाति, धर्म संप्रदाय को आहत करने की मंशा से पोस्ट के रूप में कोई भी वीडियो, फोटो या अभिलेख ना डालें। अगर किसी व्यक्ति अथवा संस्था द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई तो उसके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
विदेशियों के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देश : पुलिस प्रवक्ता ने बताया बताया कि जिले में आने वाले विदेशी नागरिकों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। अगर कोई विदेशी मेहमान, किरायेदारों आते हैं आवभगत करने वाले व्यक्ति पुलिस को सूचना देंगे।
एसपी ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वह विदेशी किरायेदारों का वैरिफिकेशन करें। आमजन से भी विदेशी मेहमान और विदेशी किरायेदारों का पुलिस वैरिफिकेशन कराने की अपील की गई है। यह भी कहा गया है कि कुछ व्यक्ति, होटल मालिक, कंपनी मालिक पुलिस वैरिफिकेशन से बचते हैं और अपने आप और आस-पास के लोगों को खतरे में डालते हैं। इस वजह से कोई भी घटना घटित हो सकती है।
सोशल मीडिया पर रखी जा रही नजर
एसपी ने आमजनों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अफवाह ना फैलाएं। उन्होंने कहा कि जिले की साइबर टीम सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रख रही है। उनका कहना है कि यदि किसी को असामाजिक तत्व, संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वाहन दिखे तो डायल-112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दें। सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा।
नूंह में 22 को होने वाली बृजमंडल यात्रा की तैयारी तेज
यात्रा से पहले गुरुग्राम सेक्टर-10ए के श्रीराधा कृष्ण मंदिर पर रविवार को संतों की ओर से हरिद्वार से लाए गए पवित्र गंगाजल कलश का पूजन किया गया। साध्वी महामंडलेश्वर आत्म चेतन गिरी महाराज, स्वामी महामंडलेश्वर सेवा दास महाराज, जिला कोतवाल महंत मुक्तानंद महाराज के सान्निध्य में पूजा हुई। साध्वी महामंडलेश्वर आत्म चेतन गिरी महाराज ने सभी हिंदू समाज के धर्मालंबियों को ढोल नगाड़ों के साथ इसमें शामिल होने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर शिव भक्तों की पूरी टोली इस यात्रा में झूमती नाचती गाती चले तो यह यात्रा का माहौल बड़ा सात्विक और आध्यात्मिकता से परिपूर्ण हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि यात्रा की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित और सुचारू रूप से करनी होगी, ताकि किसी भी धर्म यात्रियों को असुविधा महसूस न हो। साथ ही जो लोग सक्षम है, वह अपने संसाधनों से अपने परिवार के साथ इस दिव्य यात्रा में सम्मिलित हो। जिला मंत्री जिला मंत्री यशवंत शेखावत ने कहा कि यह यात्रा पिछले चार वर्ष से धार्मिक सामाजिक चेतना के लिए इस वर्ष भी संतों के मार्गदर्शन में पांचवी यात्रा अपने निर्धारित गंतव्य पर पहुंचकर पूजा-अर्चना करेगी। हरिद्वार के गंगाजल से जलाभिषेक करेंगे। मंदिर प्रधान दिनेश यादव ने कहा कि मंदिर सदैव हिंदू समाज का सहयोग करता है और इस यात्रा में सहयोग करेगा।
सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने से बचने की अपील
विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि 22 जुलाई को ठीक 8:00 बजे यात्रा का शुभारंभ श्रीराधा कृष्ण मंदिर सेक्टर-10 गुरुग्राम से होगा। यात्रा में बसों का इंतजाम भी रहेगा। यह यात्रा पूरे जोर-शोर से भक्तिमय माहौल में संतों के मार्गदर्शन में निकलने जा रही है। वह पूरे कार्यकर्ताओं के साथ श्रद्धा भाव से इस यात्रा में शामिल होंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कोई भी कार्यकर्ता किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी का इस्तेमाल कदापि न करें। यात्रा में हम संयमित होकर सफल बनाने के लिए कार्य करें।
यात्रा के दौरान पिछले साल हुई थी हिंसा
गौरतलब है कि नूंह जिले में पिछले साल 31 जुलाई 2023 को बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान सैकड़ों की तादाद में आई हथियारबंद उपद्रवियों की भीड़ ने यात्रा में शामिल लोगों पर पथराव के बाद घातक हथियारों से हमला कर दिया था। इसके साथ ही यात्रा में चल रही गाड़ियों में तोड़फोड़ कर आग भी लगा दी थी। बेकाबू उग्र भीड़ ने नल्हड़ महादेव मंदिर को घेरकर कई राउंड फायरिंग भी थी। इस घटना के बाद नूंह, मेवात, फरीदाबाद और गुरुग्राम में हिंसा भड़क गई थी, जिसमें दो होमगार्ड और एक मस्जिद के इमाम समेत छह लोगों की मौत हो गई थी।