हरियाणा : झज्जर के 9 सब्जीवालों सहित 10 लोगों में मिला कोरोना वायरस, जिले में मचा हड़कंप
हरियाणा में कोरोना वायरस के मामलों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। हरियाणा के झज्जर में कोरोना वायरस के 10 मामले सामने आए हैं। इनमें से 9 मरीज सब्जी विक्रेता हैं, जिन्होंने हाल दिल्ली की यात्रा...
हरियाणा में कोरोना वायरस के मामलों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। हरियाणा के झज्जर में कोरोना वायरस के 10 मामले सामने आए हैं। इनमें से 9 मरीज सब्जी विक्रेता हैं, जिन्होंने हाल दिल्ली की यात्रा की है और एक मरीज अस्पताल में नर्स हैं। झज्जर जिले में कोरोना वायरस के कुल मामले 18 हैं।
इतनी बड़ी संख्या में सब्जीवालों में कोरोना मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है। इसके चलते लोगों में डर का माहौल है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. रणदीप पुनिया ने बताया कि इनके संपर्क में आने वालों की तलाश की जा रही है।
झज्जर में कोरोना वायरस के 10 मामले सामने आए हैं। इनमें से 9 सब्जी विक्रेता हैं जिन्होंने दिल्ली की यात्रा की है और एक अस्पताल में नर्स हैं। झज्जर जिले में कोरोना वायरस के कुल मामले 18 हैं: मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. रणदीप पुनिया #COVID19 #Haryana
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2020
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को कोरोना वायरस को रोकने के लिए दिल्ली से लगी गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत की सभी सीमाओं को सील करने को जायज ठहराया था। मुख्यमंत्री खट्टर ने स्पष्ट रूप से कहा कि हम कोरोना वायरस को दिल्ली से हरियाणा में किसी भी कीमत पर नहीं घुसने देंगे। उन्होंने कहा कि आत्मसुरक्षा के लिए सख्ती करना आवश्यक है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है, क्योंकि जिंदगी जो शेष है, वही विशेष है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे इस बात का संतोष है कि हमने हरियाणा में कोरोना के संक्रमण को फैलने से काफी हद तक रोका है। हरियाणा में अभी कोरोना के केसों का डबलिंग टाइम 21 दिन है। उन्होंने कहा कि इसके लिए कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शामिल सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। सबने मिलकर ही कोरोना को फैलने से रोका है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान दी गई छूट को थोड़ा और बढ़ाने के विषय में विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी की गईं गाइडलाइन्स को राज्य सरकार द्वारा निरंतर फॉलो किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को कतई परेशान होने की जरूरत नहीं है। सरकार श्रमिकों के लिए हर व्यवस्था करेगी।